हिसार में एक के बाद एक व्यापारियों को डराया और धमकाया जा रहा है। विदेशी नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। जहां सरकार ने एक्शन लेते हुए हिसार एसपी मोहित हांडा का ट्रांसफर कर दिया वहीं घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी हिसार पुलिस आरोपितों तक नहीं पहुंच पाई है। इसी के चलते ऑटो मार्केट के व्यापारी आज दुकानें बंद कर विरोध जताएंगे। ऑटो मार्केट में महिंद्रा शोरूम पर गोलीबारी कर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए व्यापारियों द्वारा दिया गया 72 घंटे का अल्टीमेटम वीरवार शाम खत्म हो गया।

पुलिस के अब तक बदमाशों को पकड़ने में नाकाम रहने पर व्यापारी शुक्रवार को ऑटो मार्केट व नई अनाज मंडी बंद रखेंगे। इस संबंध में वीरवार को व्यापारियों ने बैठक कर रणनीति बनाई। शहर में कानून व्यवस्था का हाल यह है कि पिछले करीब 15 दिन में 23 व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा चुकी हैं। इनमें से करीब 12 व्यापारियों ने पुलिस को शिकायत दी है।
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में बैठक के बाद व्यापारी नेताओं ने ऑटो मार्केट में पैदल मार्च निकाल कर शुक्रवार को ऑटो मार्केट व नई अनाज मंडी पूरी तरह बंद रखने का आह्वान किया। गर्ग ने कहा कि प्रदेश में रंगदारी मांगने और लूटपाट की लगातार वारदात होना व्यापारियों के लिए चिंता का विषय है। व्यापारी व आम लोग जान माल की सुरक्षा के लिए चिंतित है। सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों को पकड़ने में विफल साबित हुई है।

बैठक में पीड़ित व्यापारी मनीष गोयल, ऑटो मार्केट स्पेयर पार्ट एसोसिएशन के प्रधान बंटी गोयल, पूर्व प्रधान ईश्वर गोयल, राजगुरु मार्केट आर्गेनाइजेशन के संरक्षक अक्षय मलिक, ऑटो मार्केट विश्वकर्मा सभा के प्रधान प्रताप मिस्त्री, महामंत्री राज कुमार वर्मा, होलसेल पार्ट्स एसोसिएशन के प्रधान अशोक शर्मा, धर्मशाला संगठन के सचिव हंसराज नारंग, डोगरान मोहल्ला मार्केट के प्रधान प्रदीप शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
बंद की वजह से 20 हजार लोगों का काम होगा प्रभावित
ऑटो मार्केट फेज 1, 2 और 3 में करीब 1400 दुकानें हैं। व्यापारियों, दुकानदारों, मिस्त्री और दुकानों पर काम करने वालों की संख्या करीब 20 हजार है। ऑटो मार्केट बंद होने से 20 हजार लोगों का काम प्रभावित होगा।

Hisar Times Job Classified