हिसार में पिछले 8 घंटे से लगातार बारिश जारी है जिस वजह से सड़कों पर पानी भर गया है और वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है. निचले इलाकों में तो घरों में भी पानी घुस चुका है. प्रशासन की ओर से किए गए दावे सभी फेल नजर आ रहे हैं.हिसार के दिल्ली रोड, ऑटो मार्केट, कैंप चौक,शांति नगर,मिल गेट रोड, अर्बन एस्टेट, अनाज मंडी रोड, विकास नगर, मॉडल टाउन, विद्युत नगर सहित कई एरिया में पानी कई फुट तक खड़ा हो गया है.

जिस वजह से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.वाहन पानी में बंद हो रहे हैं बारिश में जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली है वहीं किसानों को भी इससे फायदा हुआ है मॉडल टाउन स्थित जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय पूरी तरीके से पानी से जल मग्न हो गया है. इसी रोड पर पब्लिक हेल्थ अफसर के घरों में भी पानी खड़ा हो गया है अर्बन एस्टेट सत्य एनक्लेव जैसे पोश इलाकों में भी पानी मुख्य मार्गों पर जमा है. दिल्ली रोड पर तो सड़कों पर 3 फीट तक पानी खड़ा है गौरतलब है की इस रोड पर बरसाती नाले की सफाई का काम किया गया है मगर एक बारिश में ही वह सभी दावे फेल हो चुके हैं.