बजाज ऑटो की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम का लांच पुणे में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में हुआ. बजाज फ्रीडम दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है इसका भव्य लॉन्च पुणे फैसिलिटी में हुआ. बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है और इसके बेसिक वेरिएंट बजाज फ्रीडम ड्रम की एक्स शोरूम कीमत 95,000 रुपये रखी गई है. कंपनी का दावा है कि फुल टैंक कैपेसिटी में ये बाइक 330 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने के काबिल है. इसमें 1 किलोग्राम सीएनजी पर 102 किलोमीटर के साथ 1 किलो पेट्रोल पर 67 किलोमीटर का माइलेज होगा.

बजाज फ्रीडम बाइक के तीन वेरिएंट्स

बजाज फ्रीडम ड्रम– 95,000 रुपये
बजाज फ्रीडम ड्रम LED– 1,05,000 रुपये
बजाज फ्रीडम डिस्क LED– 1,10,000 रुपये

पेट्रोल टू सीएनजी की आसान स्विचिंग

बजाज फ्रीडम बाइक के हैंडलबार पर जो स्विच है उसके जरिए एक बटन दबाकर मोड बदल सकते हैं. आसानी से पेट्रोल से सीएनजी और सीएनजी से पेट्रोल फ्यूल मोड पर शिफ्ट की जा सकती है. इसके सीएनजी सिलेंडर का वजन 16 किलोग्राम है जो सीएनजी भरवाने के बाद 18 किलोग्राम का हो सकता है.बजाज ऑटो ने अपनी इस बाइक को कम्यूटर सेग्मेंट में लॉन्च किया है. लेकिन इस बाइक के लुक और डिज़ाइन पर टीम ने बड़ा काम किया है.

बजाज ऑटो का शेयर जोरदार तेजी पर

बजाज ऑटो के शेयर का ऑलटाइम हाई 10,038.80 रुपये का है और आज के कारोबार में बजाज ऑटो 9660 रुपये के उच्च स्तर तक गया था. बजाज ऑटो का शेयर आज 173.25 रुपये या 1.83 फीसदी की उछाल के साथ 9,634.10 रुपये पर बंद हुआ है. कंपनी ने बताया था कि लॉन्च से पहले इसे अलग-अलग 11 टेस्ट की कसौटी पर खरा पाया है.