हांसी में अनाज मंडी एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पहुंचे थे। राव इंद्रजीत उस समय असहज हो गए जब उनके मंच पर व्यापारी नेता रामअवतार तायल ने पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा की तारीफ कर दी। इस पर राव इंद्रजीत व्यापारी नेता की तरफ देखते रहे।व्यापारी नेता हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ मौजूदा भाजपा सरकार से खफा हैं। इसकी भड़ास उन्होंने राव इंद्रजीत के सामने निकाली।

व्यापारी नेता रामअवतार तायल ने मंच पर कहा कि ‘आप तो सक्षम हैं। आप में ऊर्जा है। मैं आप को कह रहा हूं कि प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। जिस प्रकार आप हुड्‌डा सरकार में थे और केंद्र में मंत्री थे। उस वक्त बदमाशों के चीरा लगाया था और बदमाशों के एनकाउंटर किए थे। आज भी ऐसे एनकाउंटर की जरूरत है। आज जब तक 5-6 बदमाशों के एनकाउंटर नहीं होंगे हरियाणा में अमन चैन स्थापित नहीं होगा। आप बदमाशों के एनकाउंटर करवा दो’।

वहीं बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए व्यापारी नेता ने कहा कि 23 व्यापारियों को फिरौती की चिट्‌ठी आ चुकी है, मगर हरियाणा का मुख्यमंत्री हाल चाल जानने तक नहीं आया। जब हुड्‌डा की सरकार थी तो 5-7 एनकाउंटर किए थे। जिससे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग गया था।

इस पर जब केंद्रीय मंत्री से सवाल किया तो वह असहज हो गए। उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि हरियाणा में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। आप सबने स्टेज पर सुना, मेरे से क्यों कहलवा रहे हो। इतना कहते ही राव इंद्रजीत चलते बने।

यह मामला हांसी शहर में सुर्खियों में रहा। वहीं इसको लेकर पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा ने X पर पोस्ट भी किया है। दीपेंद्र ने लिखा -आज गैरों की महफिलों में भी ये चर्चे हैं…विकसित हरियाणा चाहिए, सुरक्षित हरियाणा चाहिए, तो फिर से हुड्डा जी आने चाहिए।

वहीं बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए व्यापारी नेता ने कहा कि 23 व्यापारियों को फिरौती की चिट्‌ठी आ चुकी है, मगर हरियाणा का मुख्यमंत्री हाल चाल जानने तक नहीं आया। जब हुड्‌डा की सरकार थी तो 5-7 एनकाउंटर किए थे। जिससे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग गया था।