प्रवर्तन निदेशालय की तीन टीमों ने हिसार में दो कारोबारियों के तीन स्थानों पर छापेमारी की है। जिसमें महिंद्रा शोरूम के संचालक संजय गुप्ता के घर तथा शोरूम पर छापेमारी की गई है। शहर के अर्बन स्टेट एरिया में कोठी नंबर दो स्थित अंजनी खारिया वाला के आवास पर ईडी की रेड जारी है। अंजनी खारिया वाला अग्रसेन भवन के प्रधान है उनके आवास पर भी सुबह से ही ED की रेड जारी है अग्रसेन भवन ट्रस्ट के प्रधान अंजनी खरियावाले के आवास पर छापेमारी की गई है। तीनों स्थानों पर सुबह 7 बजे से ईडी की टीम जांच कर रही है।

बता दें महिंद्रा शोरूम को फिलहाल संजय गुप्ता संभालते हैं। इनके पिता रामभगत गुप्ता इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। महिंद्रा शोरूम पर 24 जून को बदमाशों ने 35 राउंड फायरिंग की थी। बदमाशों ने शोरूम में पर्ची फेंक कर 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। इस घटना के बाद संजय गुप्ता के शोरूम पर पुलिस बल तैनात किया गया था। संजय गुप्ता से मिलने स्वास्थ्य मंत्री डॉ.कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, सांसद जयप्रकाश, इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उनके आवास पर पहुंचे थे।



