जवाहर नगर गली नं. 11 के स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां बिस्कुट बेकरी के पास मुख्य चौक पर 5 दिन पहले जमीन खिसक जाने से सड़क के बीचों बीच एक बहुत बड़ा गड्ढा हो गया था l संबंधित विभाग को इस बारे में सूचना दिए जाने के बावजूद भी अभी तक इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया है l
उन्होंने आगे कहा कि ये शहर की व्यस्त सड़कों में से एक है और खासकर स्कूली बसें भी इस गली से गुजरती हैं l लिहाजा स्कूली बच्चों के साथ हादसा होने का भी डर हमेशा बना रहता है l
स्थानीय लोगों ने मांग की कि जल्द से जल्द इस गड्ढे को भरकर समस्या का समाधान किया जाए ताकि किसी भी प्रकार के हादसे से बचा जा सके l इस मौके पर कृष्ण पनिहार, मनदीप बैनीवाल, गणेश लाल, डा. मक्खन सिंह मांझू, हमीर नाई, बलराज पंघाल ( Retd. SDO ) अंकुर शर्मा, कई अन्य दुकानदार व पड़ोसी उपस्थित रहे l



