
हांसी में जजपा पार्टी के नेता और हीरा होंडा कंपनी के डीलर रविंद्र सैनी को दिन दहाड़े गोलीया मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार रविंद्र सैनी को एक गनमैन भी मिला हुआ था. रविंद्र सैनी जजपा के नेता थे.बुधवार दोपहर बाद बाइक पर सवार होकर तीन लोग आते हैं और उन्हें शोरूम के बाहर ही गोलियों से भून देते हैं.रविंदर सैनी उस वक्त अपने शोरूम के साथ लगते प्लाट में खड़े थे. बदमाशों ने उन्हें 4 से 5 गोलियां मारी.
मृतक रविंद्र सैनी का गनमैन ⬇

घटना का वीडियो https://www.facebook.com/share/v/okWGEhHzZEFANiYh/?mibextid=oFDknk
मौके पर मौजूद रविंद्र सैनी के गनमैन के अनुसार बदमाशों ने रविंद्र सैनी के पेट में और सर पर नजदीक से गोलियां मारी. बदमाशों की उम्र 24-25 साल के बीच में है.बदमाश इतने बेखौफ थे कि उन्होंने अपने मुंह को भी नहीं ढक रखा था. वारदात के बाद रविंद्र सैनी को तुरंत हांसी के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया.जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया रविंद्र सैनी से पहले भी फिरौती मांगी जा चुकी है. और जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है.वारदात के वक्त गन मेन उनके साथ था पर वह कुछ नहीं कर सका !

