हिसार। जिले के पायल गाँव में मंगलवार सुबह गोगामेड़ी मंदिर की छत की सफाई करते समय बिजली की 11,000 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 23 साल के नवीन की मौत हो गई। नवीन इकलौता भाई और एक बच्चे का पिता था। पुलिस को दिए गए बयान में पायल गांव के रहने वाले सुरेश कुमार ने बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसका बेटा नवीन सुबह करीब नौ बजे गांव के गोगामेड़ी मंदिर में सफाई करने गया था।

इस मंदिर की छत के ऊपर से 11,000 केवी की बिजली की लाइन गुजरती है। सफाई के दौरान नवीन तारों की चपेट में आ गया और करंट से झुलसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान भाई सतपाल और भतीजा राजेश भी मौके पर थे। सूचना मिलने पर वह भी मौके पर पहुंचे। आजादनगर थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बिजली निगम के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने का केस दर्ज किया है।