माइनिंग कारोबार से जुड़े कारोबारीयो के घर और प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई पूरी कर ई डी की टीम गुरुवार शाम 5:00 बजे शहर से रवाना हो गई. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी सबसे पहले इनेलो नेता राम भगत गुप्ता के ग्रीन पार्क स्थित आवास और उनके बेटे संजय गुप्ता के ऑटो मार्केट एवं बगला रोड से महिंद्रा शोरूम पर पहुंची थी.यहां टीमों ने 34 घंटे तक सर्चिंग अभियान चलाया रिकॉर्ड के अलावा कंप्यूटर लैपटॉप के साथ कारोबारी के बैंक अकाउंट एवं लॉकर्स की भी पड़ताल की

हालांकि व्यापारियों का दावा है कि उनके यहां सब कुछ ठीक मिला ई डी की टीम कुछ भी अपने साथ लेकर नहीं गए.ई डी की टीम ने शहर में माइनिंग से जुड़े एक अन्य कारोबारी अग्रसेन भवन के प्रधान अंजनी खारिया वाला के अर्बन स्टेट 2 स्थित आवास वह बगला रोड स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठान फ्लोर मिल पर करीब 30 घंटे तक सर्चिंग कार्रवाई की यहां पर न सिर्फ दस्तावेज खंगाले गए बल्कि कंप्यूटर लैपटॉप भी देखें बैंक लॉकर्स तथा खातों को भी पड़ताल की गई.

वही सेक्टर 15 की कोठी संख्या 60 में रहने वाले रिटायर्ड डी आर ओ सतीश बिश्नोई के आवास पर टीम बुधवार सुबह 9:00 बजे आई थी और गुरुवार सुबह 11:00 बजे तक रही. इस दौरान डीआरओ के परिजनों को घर के अंदर रोक लिया गया सभी के फोन कब्जे में लिए गए इस दौरान घर पर मौजूद एक महिला ने बताया कि बुधवार सुबह 9:00 बजे टीम हमारे घर आई थी. उन्होंने दस्तावेज सहित लोकर खंगाले हालांकि उन्हें कुछ नहीं मिला और ना कुछ साथ लेकर गए.डीआरओ ने खनन के दौरान ट्रांसपोर्ट का काम किया था इसके चलते टीम ने पूछताछ करके रिकॉर्ड इत्यादि खंगाले है !



