हिसार,गगन खेड़ी गांव के पास रिट्ज कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना में तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों को गाड़ी की छत तोड़ कर बाहर निकलना पड़ा.मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार दुर्घटना के वक्त गाड़ी काफी स्पीड में थी.तीनो को रविवार को एक दोस्त की बहन के भात व विवाह में शामिल होना था। इसके लिए कपड़े खरीदने के लिए हांसी आए थे। गांव लौटते समय रिट्ज कार अनियंत्रित होने से पेड़ से टकरा गई और हादसा हो गया।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड व पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। रिट्ज की छत तोड़कर तीनों को बाहर निकाला गया।


तीनों दोस्तों को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मृतकों के परिवार के लोग देर रात अस्पताल पहुंच गए। रविवार सुबह तीनों के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों की पहचान राखी शाहपुर निवासी 23 वर्षीय इंद्रजीत उर्फ नीशू, राखी खास निवासी पवन उर्फ पोनी 32 वर्षीय, लाडवा गांव निवासी जयदीप 18 वर्षीय के रूप में हुई है।राखी गढ़ी निवासी दीपू के बहन की सोमवार को शादी होनी है। रविवार को भात भरना था। इंद्रजीत, जयदीप, पवन, दीपक को भात में शामिल होने के लिए जाना था। भात के लिए पांचों दोस्त कपड़े खरीदने के लिए हांसी आए थे। खरीदारी के बाद दीपक व दीपू मोटरसाइकिल से गांव के लिए निकले थे, जबकि इंद्रजीत, जयदीप व पवन गाड़ी में सवार होकर गांव जा रहे थे। रास्ते में पांचों दोस्तों ने रास्ते में एक ढाबे पर खाना खाने की योजना बनाई। खाना खाने के बाद दीपक व जयदीप को हिसार, इंद्रजीत, पवन व दीपू को राखी गढ़ी जाना था। हालांकि ढाबे पर पहुंचने से पहले ही सड़क दुर्घटना में तीनों दोस्तों की मौत हो गई।

मृतक लाडवा निवासी जयदीप हिसार से आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था। राखी शाहपुर निवासी इंद्रजीत उर्फ निशू पढ़ाई पूरी होने के बाद गांव में कबड्डी खेलता था। इंद्रजीत का बड़ा भाई मनोज हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर है। एसपी ऑफिस जींद में कार्यरत है। वहीं, राखी खास निवासी पवन उर्फ पोनी गांव में स्टूडियो चलाता है।





