हिसार में लंबित मांगों को लेकर सोमवार को हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के बैनर तले ई दिशा में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरो ने लघु सचिवालय के गेट पर धरना देकर हड़ताल शुरू कर दी.हड़ताल के कारण ई दिशा में नए लाइसेंस बनाने, तहसील में नकल निकलवाने,जमाबंदी जैसे काम पूरी तरह बंद रहे. इसके अलावा नगर निगम में भी कंप्यूटर ऑपरेटर ने काम बंद रखकर धरने पर आकर नारेबाजी की.

कंप्यूटर ऑपरेटर ने आज सुबह सचिवालय में आते ही काम बंद कर दिया और नारेबाजी करते हुए सचिवालय के गेट पर बैठ गए.हड़ताल के कारण ई दिशा और तहसील ऑफिस में आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.हड़ताल के कारण रजिस्ट्री और लाइसेंस रिन्यू जैसे काम अटक गए ऑपरेटरो का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती वह काम पर नहीं लौटेंगे.संगठन के जिला प्रधान ने बताया कि समान काम समान वेतन सहित कई मांगों को लेकर सरकार से वार्तालाप हो चुकी है लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया गया जिसके चलते पूरे प्रदेश के कंप्यूटर ऑपरेटर आज से हड़ताल पर बैठ गए हैं.