हांसी के बहुचर्चित सैनी मोटर्स स्वामी वह जजपा नेता रविंद्र सैनी हत्याकांड मैं मुख्य साजिशकर्ता विकास नेहरा उर्फ़ विक्की ने रिमांड के दौरान कई राज खोले.पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया रविंद्र सैनी की हत्या में पांच नहीं बल्कि 10 से अधिक लोग शामिल है.पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है गुजरात से हांसी पुलिस और एसटीएफ ने 4 साजिश रचने के आरोपी दबोचे हैं.इसके अलावा मास्टरमाइंड विकास नेहरा पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है रिमांड के दौरान विकास कबूल कर चुका है की रंजिश में उसने रविंद्र सैनी की हत्या करवाई थी. इस हत्याकांड को बड़ी बारीकी से अंजाम दिया गया है.

बदमाशों को पता था कि रविंद्र पुलिस सुरक्षा में है और उसे गन मेन मिला हुआ है. पुलिस उस फोन नंबर की भी जांच कर रही है जो रविंद्र सैनी को अंतिम बार आया था.हांसी के एसपी मकसूद अहमद के अनुसार जितने भी आरोपी अब तक पकड़े गए हैं सभी हरियाणा के हैं. हत्याकांड को अंजाम देने वाले 3 शूटर सहित 4 बदमाशों की पुलिस को अब भी तलाश है. यह सभी आरोपी अलग-अलग जगह छिपे हैं और लोकेशन बदल रहे हैं हांसी पुलिस और एसटीएफ की अलग-अलग टीमे बदमाशों के पीछे लगी हुई है जल्द ही हांसी पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है पकड़े गए चारों आरोपियों को पुलिस आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी.जिससे मामले की और अधिक गहराई तक पहुंचा जा सकेगा.पुलिस को शक है कि इन चारों आरोपियों ने हत्याकांड से लेकर भागने तक में बदमाशों की मदद की थी.

हांसी पुलिस और STF के ज्वाइंट ऑपरेशन में यह कामयाबी मिली है। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस ने बाकि शुटर के लोकेशन भी ट्रेस कर लिए हैं पुलिस का कहना है कि वह भी जल्द गिरफ्तार होंगे। रविंद्र सैनी की हत्या करने के बाद बदमाश राजस्थान होते हुए गुजरात भाग गए थे और वहां अलग-अलग ठिकानों में छिप गए थे। गुजरात पुलिस की भी हरियाणा पुलिस ने मदद ली है।

हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड