हिसार मॉडल टाउन में होंदाराम ढाबे के पास मंगलवार रात करीब 12:30 बजे मोबाइल फूड वैन में करंट आने से चिकन काॅर्नर पर काम करने वाले 28 वर्षीय युवक रोहित उर्फ गोल्डी की मौत हो गई। इस दौरान वैन के पास जाने पर करंट लगने से दो कुत्ते भी मर गए। करंट लगने के बाद रोहित करीब साढ़े तीन मिनट तक तड़पता रहा।

उसका शव रात भर वैन के पास पड़ा रहा। घटना का खुलासा तब हुआ,जब सुबह एक महिला अपने घर से बाहर निकली और युवक को मृत हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहा है कि रोहित रात 12:15 बजे वैन के पास रखे पानी के टब से नहाता है। इसके बाद 12:30 बजे वह दुकान से मोबाइल वैन की तरफ जाता है। वैन को छूते ही उसे करंट लगता है और वह जमीन पर गिर जाता है।

जमीन पर पानी में वह गिरा हुआ है। कुछ देर बाद उठने का प्रयास करता है, लेकिन उठ नहीं पाता। फिर उठता है और उसके बाद दोबारा से वैन से टकराकर जमीन पर गिर जाता है। कुछ देर बाद उसकी मौत हो जाती है।पुलिस ने मृतक की बहन अनीता के बयान पर वैन चालक गोविंद नगर वासी काली के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है।जांच में सामने आया कि मोबाइल वैन के सामने गोविंद नगर वासी काली की चिकन कॉर्नर है। उसने मोबाइल फूड वैन भी बना रखी है। वैन में रखी बैटरी चार्ज करने के लिए उसने अवैध तरीके से तार बिछा रखी थी। रात में इस तार के जरिए बैटरी चार्ज हो रही थी। इस कारण वैन में करंट आ गया और इसकी चपेट में आने से रोहित की मौत हो गई आसपास के दुकानदारों ने बताया कि रोहित तीन दिन पहले ही काला चिकन कॉर्नर पर काम लगा था। दुकान के सामने पार्क में चारपाई पर सोता था। दुकानदारों ने बताया कि वह नशा करने का आदी था। रात को नशे में होने के कारण वह करंट लगने के बाद उठ नहीं पाया और उसकी मौत हो गई

नियमों के अनुसार किसी भी गाड़ी में कंपनी की अनुमति के बिना किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा सकता। कुछ लोगों ने कॉमर्शियल वाहनों को फूड वैन बनाया हुआ है। इसमें गैस सिलिंडर, बैटरी, बिजली के उपकरणों का उपयोग भी करते हैं। ऐसा करना पूरी तरह से गैर कानूनी है। शहर में जगह-जगह ऐसी मोबाइल फूड वैन नजर आती है। इनमें रखे उपकरणों को अवैध तरीके से चार्ज किया जाता है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। यह घटना रात में हुई, और किसी समय होती तो राहगीरों की ज्यादा आवाजाही के कारण इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था।