हिसार के कैंप चौक पर स्थित चूड़ामणि अस्पताल की दीवार जर्जर होकर गिर गई दीवार अस्पताल के पिछली तरफ लगते कृष्णा नगर की तरफ गिरी जिससे दीवार के नजदीक खड़ी गाड़ी चपेट में आ गई और क्षतिग्रस्त हो गई.यह गाड़ी फुटबॉल कोच सुरेश की है उन्होंने बताया कि दीवार काफी समय से जर्जर थी जो कि गुरुवार सुबह 5:00 बजे अचानक गिर गई उसके पास गाड़ी खड़ी थी जिसकी छत, शीशे,बोनट आदि को नुकसान पहुंचा है. इस मामले में पुलिस को भी शिकायत दे दी गई है. हालांकि मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जिस व्यक्ति की गाड़ी दीवार के साथ खड़ी थी उसका घर यहां नहीं है अस्पताल प्रबंधन ने नुकसान की भरपाई के लिए भी आश्वासन दिया है.