

हिसार शनिवार दोपहर बाद मधुबन पार्क के पास नेक्सॉन गाड़ी और पिक अप डाला की जोरदार टक्कर हुई जिसमें नेक्सॉन गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार नेक्सॉन गाड़ी HAU के गेट नंबर 1 से बड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी और मधुबन पार्क चौक के पास टाटा पिकअप से जा टकराई. इस दौरान गाड़ी के एयरबैग भी खुल गई गनीमत रही की गाड़ी में सवार लोगो को ज्यादा चोटे नहीं आई.टाटा पिकअप गाड़ी के ड्राइवर ने HAU पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है पुलिस मामले का संज्ञान लेकर आगामी कार्रवाई कर रही है !


