हिसार शहर में लग्जरी गाड़ीया चोरी करने का हाईटेक चोर गिरोह सक्रिय है जिस वजह से शहर में घरों के बाहर खड़ी कारों के चोरी होने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। चोर क्रेटा कार में सवार होकर आते हैं और घरों के बाहर खड़ी क्रेटा कार ही चुरा ले जा रहे हैं। एक माह में पांचवी क्रेटा कार चोरी हो चुकी हैं। हिसार शहर में चारों तरफ इस वक्त नाकाबंदी होने के बावजूद भी शुक्रवार रात चोरों ने सेक्टर 14 के पार्ट टू स्थित कोठी नंबर 2886 के बाहर खड़ी क्रेटा कार चुरा ली। शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार सेक्टर 14 पार्ट टू निवासी योगेश बैंक कर्मचारी है पीड़ित योगेश ने बताया कि शुक्रवार रात को 9:30 बजे घर के बाहर क्रेटा गाड़ी खड़ी की सीसीटीवी कैमरा चेक करने के बाद पता चला कि रात 2:00 बजे सफेद क्रेटा में सवार होकर कर चोर आए उसके बाद काफी देर तक उन्होंने आसपास रेकी की देर रात 3:10 बजे उन्होंने डिफेंस कॉलोनी सेक्टर 14 कोठी नंबर 930बाहर खड़ी क्रेटा गाड़ी का शीशा तोड़ा सिक्योरिटी सिस्टम क्रैक करने के बाद 3:40 पर गाड़ी चोरी कर कर ले गए चोर इतने बेखौफ थे कि उन्होंने लगभग एक घंटा 40 मिनट में गाड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई है। इससे पहले सेक्टर 13 से 1, डिफेन्स कॉलोनी से 2, सेक्टर 14 से 2 क्रेटा गाड़ियां बीते दिनों चोरी हो चुकी है |




में विकास गांव आर्य नगर से और यह मेरे चाचा जी की लड़की है जो कल 3:00 बजे से लापता है। कृपया इस नंबर पर जानकारी दें… 87084 23927
Name Durga Nagar,Father’s Name Surendra Nagar, Village Arya Nagar, Height 4 feet 5 inches.age 14 years
