हिसार, गुरु जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी ने एमए अंग्रेजी प्रथम सेमेस्टर का परिणाम जारी किया है ।
राजगढ़ रोड़ स्थित राजकीय महाविद्यालय की छात्रा s/o श्री भीम सिंह की बेटी कुमारी रिंकू ने अथक मेहनत के दम पर 74.8% अंकों के साथ विश्वविद्यालय में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
जानकारी देते हुए डा. सुरेश कुमार ने बताया कि अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित और प्रतिभाशाली छात्रा कुमारी रिंकू ने हमेशा अपनी पढ़ाई को ही सर्वोपरि रखा और इसी का परिणाम है कि इन्होंने विश्वविद्यालय स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल किया है l

उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्राचार्य डॉ. विवेक सैनी ने उन्हें सम्मानित किया । इस अवसर पर उप-प्राचार्य डॉ. कृष्ण कुमार सहित अंग्रेजी विभाग के सभी संकाय सदस्य कुमारी रिंकू को बधाई देने के लिए उपस्थित हुए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।