हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का फतेहाबाद जिले में हुई रैली का भाषण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रैली में मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार के 10 साल के काम गिनवाएं, मगर इन कामों को गिनवाने के दौरान मुख्यमंत्री ने वह 7 काम भी गिनवा दिए जो कांग्रेस की हुड्डा सरकार में हुए थे।रैली में जब मुख्यमंत्री अपने काम गिनवा रहे थे तो सामने बैठे लोग हंसने लगे। मंच पर बैठे पूर्व सांसद अशोक तंवर भी हैरान हो गए, क्योंकि मुख्यमंत्री ने जो काम गिनवाए वह खुद तंवर ने कांग्रेस की सरकार में रहते करवाए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भाषण खत्म किया। मुख्यमंत्री को पास बैठे नेताओं ने यह बात बताई कि आपके भाषण की स्क्रिप्ट में कोई गड़बड़ है।

थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री का भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी आत्माराम कसाना को चीफ सेक्रेटरी ने सस्पेंड कर 48 घंटे के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने हुड्डा सरकार में हुए काम गिनवाये !
मुख्यमंत्री ने फुटबाल अकादमी के बारे में बताया। यह अकादमी गांव दरियापुर में बनी थी। यह अकादमी अशोक तंवर ने सांसद रहते बनवाई थी। इसके अलावा फतेहाबाद में थाना की जगह मल्टी स्टोरी पार्किंग पूर्व विधायक प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा के समय बनी थी। इसी तरह फतेहाबाद में नई अनाज मंडी और टोहाना में आईटीआई भी कांग्रेस के समय बनी, मगर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसे भाजपा सरकार के द्वारा किए गए कामों में गिनवा दिया।
मामले में फतेहाबाद के DIPRO को सस्पेंड किया गया है, मगर मुख्यमंत्री के भाषण में गलती जाने के पीछे कई कारण सामने आ रहे हैं। सूचना एवं जनसपंर्क विभाग के सूत्रों से पता चला है कि हरियाणा सचिवालय के आठवें फ्लोर पर भाषण लिखने के लिए अलग से सीएम सेल बना होता है।
इसके अलावा फेक्ट रिसर्च एंड रेफरेंस सेक्शन अलग से होता है। इन दोनों विभागों को बड़े अधिकारी संभालते हैं। इनके अधीन कई कर्मचारी हैं। बताया जा रहा है कि फतेहाबाद DIPRO को इसलिए सस्पेंड किया गया क्योंकि भाषण में लिखी जानकारी फतेहाबाद के सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से दी गई थी। मगर इस जानकारी को किसी ने चेक नहीं किया। साथ ही अन्य विभागों से भी कंफर्म करने की कोशिश नहीं की गई।

फतेहाबाद रैली में मुख्यमंत्री ने हुड्डा व दीपेंद्र पर साधा निशाना
फतेहाबाद की पुरानी अनाज मंडी में हुई रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा व सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज जो लोग 10 वर्षों का हिसाब मांग रहे हैं, उनको आइना दिखाना चाहता हूं कि उनके समय में किसानों की जमीनें कोड़ियों के दाम में खरीद कर बिल्डरों को बेच दी जाती थी।
CLU के नाम पर करोड़ों खाने वाले आज हिसाब मांग रहे हैं। हुड्डा सरकार में क्षेत्रवाद, जात-पात, भाई भतीजावाद की भावना से काम होते थे। हमने योजनाबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश का समान विकास करने का काम किया है।
सीएम ने कार्यक्रम के शुरू में 225 करोड़ 79 लाख रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया

