Hisar Times News : शहर में एक बार फिर से बाइक सवार झपट मार सक्रिय हो गए हैं सेक्टर 9-11 में गुरुवार देर शाम करीब 9:00 बजे सैर पर निकली महिला के गले से झपट्टा मारकर करीब डेढ़ तोला सोने की चेन पल्सर बाइक सवार तोड़कर ले गए. महिला ने शोर मचाया लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे. इस वारदात की सूचना मिलने पर अर्बन स्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची पीड़ित महिला से जानकारी लेकर झपट मारो की धर पकड़ के लिए प्रयास किया जा रहे हैं.

थाना प्रभारी दलबीर ने बताया कि महिला सुनीता है जिसके गले से बाइक सवार दो युवक चेन तोड़कर ले गए हैं. सुनीता अपने घर के बाहर सैर पर निकली थी तभी बाइक सवार झपट मारो ने वारदात को अंजाम दिया उनकी पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है.बता दें कि इससे पहले भी सेक्टरो व पोश इलाकों में झपट मारी की वारदात लगातार जारी है

