
हांसी में तोशाम रोड पर स्थित ट्रक यूनियन की जमीन पर पहुंचे कुछ बदमाशों ने विधायक विनोद भयाना पर पिस्तौल तान दी। विधायक के साथ ट्रक यूनियन की भीड़ को देखकर बदमाश पिस्तौल छोड़ कर मोके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, तोशाम रोड पर ट्रक यूनियन की जमीन है। यह जमीन पुरानी वक्फ बोर्ड की है और पांच दिन पहले ही जमीन पर वक्फ बोर्ड ने चार लीज धारकों को कब्जा दिलवाया था। यह चारों लीज धारक पिछले 16 सालों से किराया भर रहे थे। इस कार्रवाई के विरोध में ट्रक यूनियन व ऑटो मिस्त्री ने आज सुबह से काम बंद रखा व अपनी दुकान भी बंद रखीं। विवाद ट्रक यूनियन की 6 हजार गज जमीन को लेकर है। जिस पर 5 दिन पहले प्रशासन ने ट्रक यूनियन का कब्जा हटवाया था। मौके से पिस्तौल को बरामद कर दिया गया है। मामले में ट्रक यूनियन के पूर्व प्रधान ने पुलिस को शिकायत दी है।


वहीं ट्रक यूनियन ने विधायक से संपर्क किया तो विधायक मौके पर पहुंच गए।बताया जा रहा है कि इस दौरान विधायक ने मिट्टी के ढेर पर चढ़कर दीवार के उस तरफ देखा और वहां बैठे व्यक्तियों को अपने पास बुलाया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने दोनाली उनकी तरफ तान दी। एक अन्य युवक भी पिस्तौल लिए हुए उनकी तरफ आ गया व उन पर गोली चलाने का प्रयास किया। ट्रक यूनियन के सदस्यों के अनुसार उन पर गोली चलाने का प्रयास किया गया। लेकिन किसी ने युवक के हाथ पर पत्थर मार दिया। जिससे उसकी पिस्टल मौके पर गिर गई।

ट्रक यूनियन के सदस्यों की भीड़ बढ़ाते हुए देखकर सभी बदमाश वहां से फरार हो गए और इस दौरान पिस्टल को पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं दीवार तोड़कर ट्रक यूनियन ने उसे जमीन पर फिर से अपना कब्जा कर लिया और वहां पर ट्रक खड़े कर दिए घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। फिलहाल पुलिस बल मौके पर तैनात है। मौके पर पहुंचे डीएसपी धीरज कुमार व एसएचओ सिटी को ट्रक यूनियन के पूर्व प्रधान संजय कसाना ने लिखित में शिकायत दी। मामले में पुलिस छानबीन करने में जुट गई है।



