हिसार मे रविवार को कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी पर हल्ला बोला.रविवार को कांग्रेस के दो कार्यक्रम हुए एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा हिसार के आजाद नगर पहुंचे वे यहां नलवा हलके में मनाए जा रहे गुरु दक्ष प्रजापति सम्मेलन में शामिल हुए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब भी बैकवर्ड क्लास कांग्रेस से दूर हुआ है, तब तब कांग्रेस सरकार सत्ता से गई है। जब जब भाजपा सरकार आई है, तब तब पिछड़े वर्ग के साथ भेदभाव किया गया है। भाजपा सरकार ने 8 लाख की क्रीमिलियर को हटाकर 6 लाख कर दिया। अब चुनाव आने पर फिर से 8 लाख क्यों व कैसे कर दी है,

भाजपा सरकार को जवाब देना चाहिए। उन्होने कहा की हमारा घोषणा पत्र तैयार हो रहा है। घोषणा पत्र में बुजुर्गों की पेंशन 6000 की जाएगी, 300 यूनिट बिजली फ्री की जाएगी, 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, कांग्रेस सरकार आने पर 2 लाख नौकरियां दी जाएगी। कांग्रेस की फिर से खेल नीति की शुरुआत करेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रोफेसर राम भगत शर्मा,पूर्व विधायक प्रहलाद गिल्ला खेड़ा,धर्मवीर गोयत,चंद्रप्रकाश,पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक सुभाष गोयल,पूर्व विधायक कुलबीर बेनीवाल,बजरंगदास गर्ग,हनुमान एरण मनोज टांक, अनिल मान, विकास वर्मा,छत्रपाल सोनी,सुभाष वर्मा,किरण मलिक,सत्यबाला मलिक,अरविंद शर्मा,राजेंद्र सूरा आदि मंच पर मौजूद रहे !

वही दूसरा कार्यक्रम बरवाला की नई अनाज मंडी में आयोजित हुआ जिसमे सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा पहुंची उन्होंने बरवाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की अब बदलाव का समय आ गया है। दो महीने में जनता भाजपा को धूल चटा देगी बरवाला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है। प्रदेश की जनता ने दस सालों से बीजेपी के कुशासन में बहुत तकलीफें झेल ली है। अब दो माह बाद विधानसभा चुनावों में बीजेपी का तख्तापलट के लिए सभी को एकजुट होकर कांग्रेस के हाथ का साथ देना होगा।

बीजेपी पर हमला बोलते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि दस सालों में प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन हो गया है। रोजगार मांगने पर लाठियां बरसाई जाती है। किसानों और सरपंचों ने जब बीजेपी सरकार के समक्ष कुछ मांगें रखी तो उनकी मांगों को मानने की बजाय उन पर लाठियां बरसाई। यह सिलसिला दस सालों से जारी है।किसान आज भी सड़कों पर बैठे हैं पर बीजेपी की तरफ से उनके लिए एक शब्द तक नहीं कहा गया। किसानों के साथ साथ मजदूरों, महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों सहित सभी वर्गों को सरकार ने तंग किया है जिसके चलते लोग अब बदलाव चाह रहे है।

कुमारी शैलजा के कार्यक्रम की झलकियां

Link को क्लिक करे https://www.facebook.com/share/v/nhnS2QPyQ59qrMqt/?mibextid=oFDknk

शैलजा के मंच पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राम किशन गुर्जर, विधायक प्रदीप चौधरी, पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, भूपेंद्र गंगवा, महेंद्र नारंग, डॉ. अजय चौधरी, एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, उदयवीर पुनियां, राजबीर संधू, कृष्ण सातरोड़, अश्विनी शर्मा उपस्थित रहे।