
हरियाणा के रोहतक के सदर थाना क्षेत्र के भैयापुर लाढ़ौत स्थित नवयुग शिक्षा निकेतन स्कूल के शीशे के गेट में गोलियां मारकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। दोनों बदमाश बाइक पर आए थे। चिट्ठी फेंकने के बाद फरार हो गए। शाम करीब साढ़े 4 बजे 2 बदमाश घुसे और गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। गोली स्कूल के गेट के शीशे में लगी। गोली चलने और शीशा टूटने की आवाज सुनकर कर्मचारी तुरंत बाहर आए, लेकिन तब तक बदमाश चिट्ठी फेंककर फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के पुलिस अफसर हरकत में आए और मौका मुआयना करने पहुंच गए।

रंगदारी मांगने वाले बदमाशों ने चिट्ठी लिखी है और उसमें अपना नाम अमन लिखा है। बदमाश ने पत्र में लिखा है कि अब की बार गोली शीशे में लगी है। अगर पैसों का इंतजाम नहीं किया गया तो गोली अगली बार तुम्हारे सीने में लग सकती है।पुलिस ने बताया कि नवयुग शिक्षा निकेतन स्कूल के मालिक सुरेश देशवाल के नाम यह रंगदारी मांगी गई है। पुलिस ने अमन नाम के बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है ! पुलिस घटना की जांच हर पहलू से कर रही है कही स्कूल में पढ़ने वाले किसी अमन नाम के छात्र से कभी स्कूल संचालक या अन्य अध्यापकों की कोई बहस बाजी हुई है या कोई अन्य कारण इस वारदात के पीछे है बदमाशों की पहचान के लिए स्कूल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगालने में लगी हुई है।


