हिसार नगर निगम कार्यालय में प्रॉपर्टी टैक्स रिकाॅर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने पहुंचे दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामला बढ़ता देख मौके पर पुलिस को बुला लिया गया। हालांकि पुलिस कर्मचारियों के आगे भी दोनों पक्ष गाली-गलौज करते रहे।नगर निगम अधिकारियों के अनुसार मॉडल टाउन की एक प्रॉपर्टी को लेकर परिवार के लोगों के बीच विवाद के मामले में नगर निगम कार्यालय में सुनवाई के दौरान जमकर हंगामा हुआ सुनवाई शुरू होने से पहले ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और हाथापाई की नौबत आ गई.

जानकारी के अनुसार एक परिवार की प्रॉपर्टी एक महिला के नाम थी। महिला की मौत के बाद महिला के बेटा-बेटी ने कोर्ट के माध्यम से प्रॉपर्टी की डिक्री अपने नाम करवा ली। इस डिक्री के आधार पर भाई-बहन ने निगम के प्रॉपर्टी टैक्स रिकॉर्ड उनका नाम दर्ज करने के लिए आवेदन किया। इसी बीच मृतका की पुत्रवधू भी निगम में पहुंच गई, जो अपने पति से अलग रह रही है। उसका कहना है कि वह इस मामले में कोर्ट से केस जीत चुकी है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि उसे प्रॉपर्टी से बेदखल न किया जाए। इन सभी को देखते हुए निगम ने मंगलवार को दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया था। भाई-बहन से कहा गया था कि अगर वह रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते हैं तो यह लिखित में दें कि इस प्रॉपर्टी पर कोई कोर्ट केस नहीं है। निगम कार्यालय में दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।