हिसार नगर निगम की भवन शाखा के अधिकारी शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे मॉडल टाउन में बने ले चाय दे परांठा नाम के रेस्टोरेंट पर पहुंचे। रेस्टोरेंट मालिक नीरज के मुताबिक पहले निगम के 5-6 कर्मचारी रेस्टोरेंट पर आए और बोले कि रेस्टोरेंट खाली कर दो। अभी जेसीबी मशीन आ रही है। उसने निगम की इस कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ। आखिर में निगम कर्मचारियों ने रेस्टोरेंट से कुछ कुर्सियां उठाईं और इसके बाद रेस्टोरेंट को सील करके चले गए। रेस्टोरेंट मालिक ने आरोप लगाया है कि प्रॉपर्टी मालिक उससे यह जगह खाली करवाना चाहता है तो उसने निगम अधिकारियों से सेटिंग कर यह कार्रवाई करवाई है। वहीं निगम अधिकारियों का कहना है कि निगम की तरफ से रेस्टोरेंट के निर्माण के समय ही प्रॉपर्टी मालिक को नोटिस थमाया गया था।


ले चाय दे परांठा रेस्टाेरेंट मालिक ने लगाए आरोप
रेस्टोरेंट मालिक नीरज ने बताया कि 5 साल के लिए मैंने यह प्लाॅट किराये पर लिया था। इसके बाद मैंने प्लॉट पर निर्माण करवाया। इसके लिए रेंट एग्रीमेंट भी हुआ था और रेंट भी समय पर दिया जा रहा था। मगर निगम अधिकारियों ने प्लॉट मालिक के साथ मिलीभगत कर मेरे रेस्टारेंट को सील कर दिया। अगर रेस्टोरेंट का भवन अवैध था तो निर्माण के समय कार्य रोकना चाहिए था। अगर भवन का नक्शा पास नहीं है तो यह मालिक की गलती है कि उनके पास एनओसी नहीं है। रेस्टोरेंट मालिक के अनुसार निगम की तरफ से कोई नोटिस नहीं दिया गया। रेंट एग्रीमेंट के समय प्लॉट मालिक ने मुझे उसने यह नहीं बताया कि उनके पास कोई एनओसी नहीं है। अगर वह मुझे बता देता कि इसकी एनओसी नहीं है या इसका नक्शा पास नहीं है तो मैं यह निर्माण नहीं करता। नीरज ने बताया कि प्लॉट मालिक ने यह बिल्डिंग बेची हुई है। मुझे चार माह से ट्रॉर्चर किया जा रहा है। मुझे कोर्ट का भी स्टे मिला हुआ है। प्लाट मालिक के बेटे से डील हुई थी। अब उनके पिता आ गए है और कह रहे है कि बिल्डिंग बेची हुई है। मालिक ने निगम को मोटे पैसे दिए हैं, तभी यह सील हुई है। चूंकि मैंने कोर्ट से इस पर स्टे लिया हुआ है तो अब उन्होंने निगम से सेटिंग की है कि भवन को खाली करवाओ।

प्लॉट मालिक : हमारा किराए का एग्रीमेंट खत्म हो चुका प्लाट मालिक मोहित ने बताया कि यह सारे आरोप निराधार है हमने ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करवाई है. हालांकि रेस्टोरेंट किरायेदारों के साथ हमारा विवाद चल रहा है.हमारा उनके साथ किराये का एग्रीमेंट खत्म हो चुका है और उनका कई महीनो का किराया देना भी बाकी है


नगर निगम एमई : निर्माण के समय ही थमाया था नोटिस
निगम के एमई संदीप बेनीवाल ने बताया कि इस भवन का नक्शा पास नहीं है। निर्माण के समय ही इसकी मालिक नेहा को अवैध निर्माण 2023 में नोटिस दिया गया था। मगर उसने निर्माण कार्य नहीं रोका और नोटिस का जवाब भी नहीं दिया। चार माह पहले जब भवन को सील करने गए तो वहां किसी का सामान रखा था। इसके बाद निगम ने भवन को खाली करवाने के लिए एसपी को पत्र लिखा था। मगर फिर भी इसने खाली नहीं किया। शुक्रवार को निगम भवन को सील करने गया था। इस दौरान रेस्टोरेंट मालिक ने खुद भवन को सील करने की स्वीकृति दी। उसने कहा कि उसे कोई आपत्ति नहीं है। कोर्ट में निगम को पार्टी नहीं बनाया गया है और न ही निगम को कोर्ट की तरफ से कोई स्टे मिला है। इस एरिया के पास ही निगम की जेसीबी मौजूद थी। इस कारण से कर्मचारी इसे अपने साथ लेकर आ गए थे।

हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड