हिसार के निजी अस्पताल में नौकरी करने वाली महिला को धोका दे खुद को आईपीएस और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पीए बता रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बीस लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है । आजादनगर थाना पुलिस ने इस मामले में भाई-बहन के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि पीड़िता की फोटो और वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी गई।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह हिसार के निजी अस्पताल में नौकरी करती है। नवंबर 2023 को राहुल नाम के युवक का फोन आया। उसने कहा कि वह रेलवे में टीसी है और उसकी बहन स्वाति राजकोट (गुजरात) में आईएएस अधिकारी है। तीन दिन बाद फिर फोन कर राहुल ने उसकी बात स्वाति से करवाई।

स्वाति ने कहा वह आईएएस अधिकारी है और गृहमंत्री अमित शाह की पीए है। वह रेलवे के अंदर स्पोर्ट्स का डिप्लोमा बनवाकर नौकरी दिलवा देगी। इसकी एवज में आठ लाख रुपये देने होंगे। झांसे में आकर युवती ने स्वाति को अपने दस्तावेज भेज दिए। फिर राहुल ने फोन कर कहा, बोला जल्द नौकरी मिल जाएगी। इसके बाद उसने राहुल को आठ लाख रुपये दे दिए।
शादी का दिया झांसा: कुछ दिन बाद राहुल ने फोन कर पीड़िता की अपने माता-पिता से बात करवाई। उन्होंने कहा कि आप सहमत हैं तो आपको नौकरी लगवाकर घर की बहू बना लेंगे, लेकिन उसने शादी से इन्कार कर दिया। दिसंबर 2023 में उसने राहुल को फोन कर पूछा कि नौकरी कब लगेगी। उसने कहा कि स्वाति अभी बाहर है।

राहुल के कहने पर उसने 85,000 रुपये उसके खाते में ट्रांसफर दिए।पीड़िता ने बताया कि एक दिन इंस्टाग्राम पर जोनी मिलर नाम की आईडी से राहुल ने उससे बात की। उसने कहा कि तुम्हारी रेवाड़ी में नौकरी लग गई है। इसके लिए उसने आठ लाख रुपये और मांगे। पीड़िता ने किसी से उधार लेकर चार लाख छह हजार रुपये राहुल के खाते में डाल दिए। इस तरह आरोपियों ने उससे कुल 20 लाख रुपये और उसकी कार ले ली।

पिता को मामले का पता चलने पर हार्ट अटैक आया
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इसके बारे में पिता को बताया तो उनकी अप्रैल 2024 में हृदयाघात से मौत हो गई। अब आरोपी रुपये देने से इन्कार कर रहे हैं।




