हिसार शहर के आदर्श कॉलोनी निवासी छात्र आयुष लोहान का जयपुर में अपहरण कर आंखों पर पट्टी बांधकर रातभर गाड़ी में घुमाने और उसके क्रेडिट कार्ड से 62 हजार के वाउचर खरीदने व 3100 रुपये ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है। घटना वीरवार रात की है। पीड़ित छात्र दो दिन तक पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाता रहा, लेकिन उसे एक से दूसरे थाने भटकाया जाता रहा। आखिर छात्र ने हिसार आकर आजादनगर थाना पुलिस को आपबीती सुनाई। फिलहाल पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर जयपुर में संबंधित थाना पुलिस को भेजी है।

पुलिस को दी शिकायत में आदर्श कॉलोनी निवासी आयुष लोहान पुत्र डॉक्टर अजय लोहान ने बताया कि वह केंद्रीय विश्वविद्यालय बांदर सिंदरी अजमेर में एमए अर्थशास्त्र का छात्र है। वीरवार रात करीब एक बजे वह अजमेर से जयपुर के 200 फुट मार्ग पर पहुंचा। यहां से हिसार आने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहा था। सुबह 5 बजे कोटा एक्सप्रेस में उसकी सीट आरक्षित थी। इसी दौरान सफेद रंग की एक गाड़ी आकर रुकी। उसमें से दो व्यक्ति नीचे उतरे और उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया। उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी और गर्दन पर चाकू से वार किया। मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया। पासवर्ड पूछकर बदमाशों ने उसके मोबाइल से अपने खाते में 3100 रुपये भी ट्रांसफर कर लिए।

पर्स में 5500 रुपये थे, वह भी निकाल लिए। रातभर गाड़ी में घुमाने के बाद उसे सुनसान जगह छोड़ दिया। एक राहगीर की मदद से वह एक वेयरहाउस पर पहुंचा और वहां मौजूद कर्मचारी के फोन से अपने घर वालों को बताया। 100 नंबर पर पुलिस को सूचित किया। इसके बाद भांकरोटा थाने की पीसीआर आई और उसे लेकर गई। पुलिस ने सुबह होने तक उसे थाने में बैठाए रखा।

पीड़ित ने बताया कि भांकरोटा थाने में जाने के बाद पुलिस कर्मचारियों ने कहा कि यह घटना उनके थाना क्षेत्र में नहीं आती और वे उसे श्याम नगर थाना क्षेत्र में छोड़कर चले गए। पुलिस अगले दिन भी उसे इधर-उधर चक्कर कटवाती रही, लेकिन कोई कार्रवाइ नहीं की। दो अगस्त को वह घर आया। यहां आकर उसने नई सिम ली, तो पता चला कि बदमाशों ने उसके क्रेडिट कार्ड से 48000 और 14000 के अलग-अलग गिफ्ट वाउचर खरीदे हैं। इसके बाद वह परिवार वालों के साथ आजाद नगर थाने पहुंचा।

पुलिस के अनुसार आदर्श कॉलोनी निवासी आयुष की शिकायत पर आजाद नगर थाने में जीरो एफआईआर दर्जकर जयपुर के श्यामनगर थाना पुलिस को भिजवा दी है।