हिसार में एक बार फिर रोहित गोदारा नामक गैंगस्टर ने शारदा हॉस्पिटल के मेडिकल संचालक से 2 करोड रुपए की फिरौती मांगी है। रोहित गोदारा, जो सलमान खान को धमकी देने और करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद चर्चा में आया था, अब हिसार के एक व्यवसायी को धमकी दे रहा है।

हिसार के सेक्टर 16-17 में रहने वाले और शारदा अस्पताल के मेडिकल स्टोर के संचालक राजेंद्र शर्मा को रोहित गोदारा के नाम से एक व्हाट्सएप वॉयस मैसेज मिला है। इस मैसेज में गोदारा ने राजेंद्र शर्मा से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। धमकी भरे इस मैसेज में कहा गया है कि अगर वह पैसे नहीं देंगे, तो उनके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। गोदारा ने यह भी कहा कि वह उनके ब्लॉक किए गए नंबरों के बावजूद उनसे संपर्क कर सकता है और उनसे दो दिनों के अंदर जवाब मांगा है।

लाइन पर आजा नहीं तो ध्यान रखना कुत्ता भी कोनी छोड़े’

जिसमें कहा गया है कि ” राजेंद्र क्या हाल चाल है। रोहित गोदारा बोलू हूं। इतनी हिम्मत होगी कै, दो – दो नंबर ब्लॉक करे, 2 करोड़ की फरौती खातर (कारण) फोन करा है। पता कर लिए लाइन पर आजा, नहीं तो घर परिवार में ध्यान रखना कुत्ता भी कोनी छोड़े, मार्केट में पता कर लिए ब्लॉक करें तै क्या होएवे है। 2 दिन का टाइम है, 2 दिन में ना करिए फिर बातऊंगा, ब्लॉक करां तै कै होवे, दो दिना में बताइए”।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रोहित गोदारा 13 जून 2022 को फर्जी पासपोर्ट पर दिल्ली से दुबई भाग गया था, और वर्तमान में वह कनाडा में रह रहा है। इससे पहले, 24 जून को हिसार के ऑटो मार्केट में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग की थी और 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस घटना के बाद दो अन्य व्यापारियों से भी 2-2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

वॉइस कॉल विदेशी नंबर से की गई है !

पीड़ित सेक्टर 16-17 निवासी राकेश ने शनिवार को सिविल लाइन थाने में शिकायत दी है। व्यापारियों ने इस बारे में पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन को भी अवगत कराया है। राकेश को तीन दिन पहले फोन कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इस पर उन्होंने नंबर को ब्लॉक कर दिया। धमकी देने वाले ने शनिवार को व्हाट्सएप कॉल कर दोबारा 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। पीडि़त ने हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग गर्ग को अवगत कराया। इसके बाद गर्ग ने पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन को फोन किया। राकेश ने इस बारे में लिखित शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी है।