सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत रामरहीम आज सुबह 21 दिन की पैरोल पर सुनारिया जेल से बागपत के बरवाना आश्रम जाने के कारण पुलिस ने मंगलवार सुबह जेल मोड़ पर दिल्ली-हिसार आउटर बाईपास पर नाका लगा रखा था। इसी बीच एक गाड़ी मोड़ के पास ही आकर रुक गई। अचानक गाड़ी रुकते ही पुलिस भी सकते में आ गई, गाड़ी में सवार युवक वहीं गाड़ी छोड़कर खेतों की तरफ भाग खड़े हुए पुलिस ने पीछा करते हुए एक युवक को काबू कर लिया। पूछताछ में पता चला कि युवक जींद का रहने वाला है। गाड़ी की तलाशी ली तो उसके अंदर से बोरे मिले। पता चला कि बोरों में नशीला पदार्थ डोडा भरा हुआ है। गुरमीत रामरहीम की सुरक्षा का सवाल था। किसी तरह से काफिले को निकाला गया,

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहतक सुनारिया जेल के नजदीक आउटर बाईपास पर एक कार अचानक आकर रुक गई, जहां से चंद मिनट बाद ही गुरमीत रामरहीम का काफिला गुजरने वाला था। रामरहीम के काफिले को किसी तरह पुलिस ने निकाला, लेकिन कार की तलाशी ली तो उसके अंदर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ डोडा मिला, जिसे राजस्थान के कोटा से पंजाब ले जाया जा रहा था। डीएसपी वीरेंद्र सिंह की निगरानी में शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। कार सवार जींद के एक युवक को हिरासत में लिया गया है, जबकि उसका साथी फरार हो गया।



