घटना का पूरा वीडियो इस लिंक पर क्लिक करे 👇https://www.facebook.com/share/v/GF49mf5U6KWiNRpy/?mibextid=oFDknk

हिसार के सेक्टर 14 में शनिवार को रात करीब 8:00 बजे एक्टिवा पर सवार महिला,बच्ची व लड़के को तेज रफ्तार होंडा सिटी कार ने टक्कर मारी और फिर पलट गई. इसमें स्कूटी सवार 6 वर्षीय बच्ची हुनर मां ममता वह किराएदार का बेटा अरनव घायल हो गया. यह सारा हादसा साथ लगे घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.सिटी थाना पुलिस ने निजी स्कूल के टीचर ममता की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.शिकायत में टीचर ममता ने बताया कि उसके पति ठेकेदार हैं शाम 7:45 बजे बेटी हुनर के साथ दुकान पर सामान लेने गई थी. सामान ज्यादा होने पर हमारे किराएदार प्रशांत मित्तल का बेटा अर्नव स्कूटी लेकर खड़ा था ऐसे में उसकी स्कूटी पर सामान रख दिया. बेटी हुनर आगे खड़ी हो गई और अर्नव पीछे बैठ गया 8:00 बजे दुकान से घर की तरफ चले तो थोड़ी दूरी पर मोड़ के पास तेज रफ्तार होंडा सिटी गाड़ी ने हमारी स्कूटी को टक्कर मार दी राहगीरों ने हमें अस्पताल में दाखिल करवाया.


Jobs Classified




