हिसार के गांव बालसमंद में गुरुवार सुबह 6 बजे खेत की ढाणी में छत पर रखी पानी की टंकी पर आसमानी बिजली गिर गई। आसमानी बिजली गिरने से पानी की टंकी, फर्श फट गया, बालकनी को नुकसान हुआ। इसके साथ ही पूरे घर की बिजली की वायरिंग जलने से लाखों का नुकसान हुआ है।बालसमंद वासी बलजीत शर्मा ने बताया बिजली गिरने के वक्त घर के ऊपर छत पर बने कमरे में उसका बेटा विकास व बहु सोए हुए थे।

बिजली गिरने से हुए धमाके से पूरा परिवार सहम गया। बीती रात को वह, उसकी मां और पत्नी नीचे के कमरों में सोए हुए थे सुबह करीब 6 बजे आसमानी बिजली कड़क रही थी। तभी तेज धमाके के साथ बिजली उनके मकान पर आ गिरी। बिजली गिरने के कुछ देर बाद ही उसके बेटे ने आवाज लगाई। वह छत पर गए और वहां जाकर देखा तो फर्श की टाइल फटी हुई थी। पानी की टंकी टूट गई थी। छत के छज्जे पर भी बिजली गिरने से ईंट टूट गई थी। घर की वायरिंग में भी शॉट हो गया है।