हिसार, सेक्टर-14 में बुधवार रात 10:30 बजे 6-7 युवकों ने वकील रवि श्योकंद पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा कई और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पुलिस को दी गई शिकायत में अधिवक्ता रवि श्योकंद ने बताया कि वह बुधवार रात 10:30 बजे कार में सवार होकर सेक्टर 14 स्थित गुप्ता अस्पताल से सेक्टर 14 स्थित अपने घर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से एक स्विफ्ट कार में 3-4 युवक सवार थे। जिन्होंने शराब पी हुई थी और शोर शराबा कर रहे थे।

कार चालक ने उनकी कार को साइड में टक्कर मार दी। कुछ आगे चलने पर दूसरी कार ने टक्कर मारी, जिस कारण जाम लग गया। बाद में पहली वाली कार में सवार युवकों ने झगड़ा किया और चाकू से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनकी जेब से 38000 रूपये भी गायब मिले हमलावरों ने उनकी कार समेत कई अन्य गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।इस संबंध में शहर थाना पुलिस ने रविंद्र, राहुल और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिसार की मुख्य खबरें
आईटीबीपी की 5 और एचएपी की 1 कंपनी हिसार पहुंची विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट– हिसार में इंडो तिब्बत सीमा पुलिस और हरियाणा सशस्त्र पुलिस की कंपनियां पहुंच गई है इन की तैनाती पुलिस के साथ संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रो और 25 से 30 जगह लगने वाले नाको पर रहेगी

हिसार दो मेडिकल स्टोर के लाइसेंस सस्पेंड अनियमितता मिलने पर विगत माह हुई कार्रवाई – जिला औषधि नियंत्रक अधिकारी ने बताया कि विगत माह में नियमित रूप से मेडिकल स्टोर की जांच के उपरांत अनियमितता पाने के कारण स्थानीय राठी मेडिकोज का लाइसेंस 5 दिन व युगल मेडिकल स्टोर का लाइसेंस 7 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया है आगे भी इस तरह के कार्रवाई जारी रहेगी डीसी दहिया ने नशा मुक्त जिले के लिए सभी विभागों को मिलकर काम करने के लिए कहा है

हिसार, लुवास हॉस्टल के निर्माण के दौरान 600 मीटर ए सी की पाइप चोरी कीमत लगभग 8 लाख रुपए– सेक्टर 14 निवासी सुनील गुप्ता ने केस दर्ज कराते हुए बताया कि ठेकेदार संजय कुमार ने लुवास में पांच मंजिला गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण का ठेका ले रखा है इसका काम 90% पूरा हो चुका है साइट पर कॉपर एसी पाइप लगा रखी थी अज्ञात चोर करीबन 600 मीटर पाइप जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपए है चोरी कर ले गए

जिंदल पुल रेलवे लाइन के पास सफेद कपड़ा ओढ़े शव दबाया खुदाई के बाद पता चला कि मृत बंदर का शव निकला – जिंदल पुल के पास रेलवे लाइन के किनारे अज्ञात 5-7 लोग गड्ढा खोदकर शव दबाकर चले गए गतिविधियां देख आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया डायल 112 पर सूचना दी गई पुलिस की मौजूदगी में खुदाई करके मिट्टी के परत हटाने पर पता चला कि शव बंदर का है
हरियाणा की मुख्य खबरें, शुक्रवार, 30/8/2024
✍️ : हरियाणा चुनाव के बीच ED का भूपेंद्र हुड्डा पर एक्शन: 834 करोड़ की संपत्ति कुर्क की; गुरुग्राम-दिल्ली में सस्ते दामों पर खरीदी थी प्रॉपर्टी
✍️ : “रोहतक / बालियाना गांव में पत्नी को सिर में मारी गोली:हालत गंभीर, आपसी कहासुनी के चलते की वारदात, आरोपी मौके से फरार”
✍️ : चण्डीगढ़ / “हरियाणा सीएम सैनी का जाटों को रिझाने का प्रयास:कहा- जाट हैं देशभक्त, कांग्रेस बोली- देशभक्ति नहीं भर्ती के लैटर बांटिए”

✍️ : जींद / “नरवाना से MLA रामनिवास सुरजेखेडा पर रेप की FIR:चुनाव के बीच महिला ने दर्ज कराई शिकायत; 1 सितंबर को BJP जॉइन करनी थी, बोले- यह साजिश”
✍️ : दादरी / “भारतीय किसान पार्टी की पहली लिस्ट जारी:बाढड़ा सहित 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, प्रदेशाध्यक्ष बोले- 5 सितंबर को आएगी दूसरी सूची”
✍️ : दिल्ली / “हरियाणा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट सितंबर के पहले हफ्ते में:इंचार्ज बोले- चुनाव न लड़ने वाले भी CM बन सकते हैं; हारे नेताओं को टिकट नहीं”
✍️ : कैथल / “मोदी भक्त हरियाणवी सिंगर हुआ राहुल गांधी का फैन,पहले कहे अपशब्द, अब मांगी माफी; सुरजेवाला के मंच पर गाना गाकर जॉइन की कांग्रेस”

✍️ : फरीदाबाद / “हरियाणा में मंत्रियों की सवारी रहीं 2 बाइकों के चालान:ट्रैफिक पुलिस ने दुष्यंत चौटाला वाली तारीख डालकर किरकिरी कराई; फोटो लगाई तिरंगा रैली की”
✍️ : रोहतक / “सांसद बांसुरी स्वराज पहुंची रोहतक:कहा- डॉक्टर रेप केस में ममता बनर्जी कर रही हैं राजनीति, मोदी ने महिलाओं को किया सशक्त”
✍️ : नूंह / “पुन्हाना में दीपेन्द्र हुड्डा ने निकाली पदयात्रा:बोले- बीजेपी ने प्रदेश को विकास की पटरी से उतारा, जनता चुकता करेगी हिसाब”
✍️ : “कुरूक्षेत्र / प्रतिबंधित नशीली गोलियों का सप्लायर गिरफ्तार:पुलिस टीम ने एक हजार गोलियां की बरामद, “

✍️ : चंडीगढ़ / स्पीकर ने विधायकों की ओर से विधायकी को लेकर भेजे त्याग पत्र को स्वीकार किया
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रदेश के कईं विधायकों की ओर से विधायकी को लेकर भेजे त्याग पत्र को स्वीकार कर लिया है, जबकि एक विधायक के इस्तीफे में तकनीकी खामियां होने के कारण उसे स्वीकार नहीं किया गया है।
सूत्रों के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विधायक जोगीराम सिहाग, अनूप धानक, सोमवीर सांगवान का विधायकी के पद से भेजे गए इस्तीफों को स्वीकार कर लिया है, जबकि रामनिवास सुरजाखेड़ा का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। सुरजाखेड़ की ओर से भेजे गए इस्तीफे में कई प्रकार की त्रुटियां होने के कारण उसे स्वीकार नहीं किया गया है। यदि वह फिर से ठीक करके अपना इस्तीफा भेजेंगे तो उसे स्वीकार किया जाएगा।

✍️ : अंबाला / पति पत्नी की मौत, घर से सीसीटीवी कैमरे गायब
✍️ : चण्डीगढ़ / “कांग्रेस हरियाणा में किसी भी चेहरे को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट नहीं करेगी”: बावरिया
✍️ : चण्डीगढ़ / भाजपा के” 2 कैबिनेट मंत्रियों के टिकट खतरे में हैं, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता “का टिकट कटना तय

