
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष तरुण जैन ने मंत्री और शहर के विधायक डॉ कमल गुप्ता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने प्रेस नोट जारी कर कहा कि यदि हिसार के विधायक डॉ कमल गुप्ता को तीसरी बार टिकट मिलती है तो उन्हें जनता की मांग पर बड़ा कदम उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हिसार विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का ढेर लगा हुआ है.लेकिन विधायक डॉ कमल गुप्ता जनता की सुन नहीं रहे हिसार की जनता दूषित पेयजल पीने को मजबूर है थोड़ी सी बारिश में जगह जगह जल भराव और कई कई दिन तक पानी की निकासी न होना, बेसहारा पशुओं से मुक्त करवाने के बार बार वादे करने पर भी हिसार में आपको जगह जगह लावारिस गोवंश सड़को व शहर के पोश इलाकों में दिख जायेंगे.जनता प्रॉपर्टी आईडी की खामियां पूरी करवाने में नगर निगम के चक्कर काट काट के अपनी चप्पले घिस चुकी है. दिल्ली रोड पर जगह जगह बने गड्ढे दुर्घटनाओं को बुलवा दे रहे हैं.हिसार के पोश इलाकों व सेक्टर में जगह जगह कूड़े के अम्बार लगे हुए हैं पर कमल गुप्ता जी का पूरा ध्यान हिसार से हवाई जहाज उड़ने की तरफ ही है इसलिए हिसार की जनता के हितों के लिए मजबूरन कोई बड़ा कदम उठाना पड़ेगा.भाजपा यदि किसी अन्य सशक्त और मजबूत उम्मीदवार को हिसार विधानसभा से टिकट देती है तो मे और मेरे सभी समर्थक उनका भरपूर सहयोग करेंगे.


