सेक्टर 15ए स्थित सेंट सोफिया स्कूल में आज शिक्षक दिवस बड़े ही अलग अंदाज़ में धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक और विद्यार्थी  एकत्रित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णुः गुरुर देवो महेश्वर मंत्र से की गई स्कूल के बारहवीं कक्षा के छात्रों ने समूह गान के माध्यम से गुरु के प्रति आभार प्रकट किया। विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों का मनोरंजन करने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बारहवीं कक्षा की लड़कियों ने पुराने फिल्मी गीतों पर पैरोडी तैयार कर नृत्य प्रस्तुत किया। सातवीं कक्षा के छात्रों ने समूह नृत्य के माध्यम से अपने शिक्षकों के प्रति पवित्र प्रेम को अभिव्यक्त किया। छठी कक्षा की छात्राओं ने अपने नाटक के माध्यम से पढ़ाने वाले शिक्षकों का अभिनय प्रस्तुत किया। अपनी कविता के माध्यम से बच्चों ने बताया कि गुरु हमें अज्ञानता के अंधकार से प्रकाश की ओर और बुराई से अच्छाई की ओर ले जाते हैं। इस आयोजन के माध्यम से बच्चों ने अध्यापकों के महत्व को समझा और उनके प्रति सम्मान और आदर की भावना को व्यक्त किया। बारहवीं कक्षा की लड़कियों ने अध्यापकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और इनके मार्गदर्शन में जीवन को संवारने के लिए उनके प्रति प्रतिबद्धता जताई। यह आयोजन स्कूल के लिए एक यादगार पल था और अध्यापकों के लिए एक सम्मान का क्षण था। बच्चों ने अध्यापकों के लिए कई गेम्स का आयोजन किया। जिसमें म्यूजिकल चेयर गेम में सभी अध्यापकों ने भरपूर आनंद उठाया और कार्यक्रम में चार चाँद लगाए। 
कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती वर्षा राणा जी ने सभी अध्यापकों की ओर से बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके इस प्रयास की सराहना की। भविष्य में उनके उज्जवल जीवन के लिए सबसे पहले जीवन के हर मोड़ पर अध्यापकों का आदर और सम्मान करना महत्वपूर्ण बताया और अपने स्कूल की कुछ पुरानी यादों को तरोताज़ा करते हुए उन अध्यापकों का धन्यवाद किया जिनकी वज़ह से आज वे इस मुकाम पर हैं।