बीए द्वितीय वर्ष के छात्र नियाणा गांव निवासी भगवान देव को अगवा कर चार युवक गांव के ठेके के पास ले गए वहा उसे डंडों से बेरहमी से मारा.पुलिस को दी गई शिकायत में भगवान देव ने बताया कि 24 अगस्त को वह शहर से ऑटो में गांव आया था। गांव के अड्डे से वह पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से सफेद रंग की कार आई, जिसमें गांव का प्रदीप व अनिल थे। उन्होंने जबरदस्ती उसे कार में बैठा लिया। उसके बाद शराब ठेके के पास ले गए और उक्त चारों ने डंडों से पीटा। बाद में चाकू से हमला और गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। एक कागज पर लिखवा लिया कि वह शराब और चिट्टा बेचने का काम करता है। लगातार मारपीट से वह बेहोश हो गया। जब होश आया तो नहर किनारे पड़ा था। इस दौरान एक ई-रिक्शा वाला घायल हालत में उसे नागरिक अस्पताल ले गए और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने अब घायल के बयान पर चार नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

पुलिस कर्मचारियों से हाथापाई मामले में दो को जेल भेजा !
पुलिस कर्मचारियों से हाथापाई कर सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के मामले में आजाद नगर थाना पुलिस ने चौधरीवास निवासी शेरसिंह और आर्य नगर वासी सुभाष को गिरफ्तार किया है।
उप निरीक्षक अशोक ने बताया कि 3 सितंबर की शाम को डायल 112 पर झगड़े के बारे में छबीलदास वासी आर्यनगर से कॉल आई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां सुभाष अपने पिता के साथ झगड़ा कर रहा था। बीच-बचाव करने पर आरोपी सुभाष ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई की। वहीं चौधरीवास में आरोपी शेरसिंह ने पुलिस कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। दोनों मामलों में पकड़े गए आरोपियों को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया

किसान को बंधक बना हनीट्रैप में फंसा कर रुपए मांगने मामले में 6 गिरफ्तार !
हिसार के सेक्टर 1-4 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के आवास में किसान को हनीट्रैप में फंसाकर बंधक बनाकर तीन लाख रुपये मांगने के मामले में पुलिस ने महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले वह पथरी की दवा लेने के लिए हिसार आया था। इस दौरान सेक्टर 1-4 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली सरोज से उसकी मुलाकात हुई। उसने कहा कि मेरे पास कई लड़कियां हैं। शादी करनी है तो बता देना। बीस दिन पहले उसका फोन आया और उसे अपने घर बुलाया, लेकिन लड़की पसंद नहीं आई। मंगलवार दोपहर दोबारा उसे बुलाया और एक लड़की दिखाई। इसके बाद महिला व अन्य ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। कुछ देर बाद दो युवक आए और बोले सीआईए स्टाफ से हैं, आपने युवती के साथ गलत काम किया है। केस से बचना चाहते हो तो तीन लाख रुपये देने होंगे। आरोपियों ने रुपये लेने के लिए कई परिजनों के पास फोन किए तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। बाद में परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसे बचाया। एचटीएम थाना पुलिस ने सेक्टर 1-4 निवासी सरोज, नेहा, मनीषा, आजाद नगर की ममता, सूर्य नगर की सीमा और शांति नगर के हर्षदीप को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है।

हिसार की जनता सोशल मीडिया पर विधायक के विकास का खूब मजाक उड़ा रही है – तरुण जैन

वरिष्ठ राजनीतिज्ञ व समाजसेवी तरुण जैन ने हिसार विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने भाजपा जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिसार की जनता के फैसले को सिर-माथे रखते हुए उन्होंने चुनाव लडऩे का निर्णय लिया। इस दौरान पत्रकार वार्ता भी आयोजित की गई। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि हिसार की बदहाली किसी से छुपी हुई नहीं है। उन्होंने कहा कि डॉ. कमल गुप्ता दस वर्षों से हिसार के विधायक व मंत्री हैं लेकिन उन्होंने जनता की सुध लेने की अपेक्षा हमेशा राजनीतिक रोटियां सेकने का काम किया है।

तरुण जैन ने कहा कि डॉ. कमल गुप्ता को यदि हरियाणा का सबसे विफल विधायक कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। हिसार में खुशहाली की जगह बदहाली दिखाई देती है। हिसार की जनता लचर सीवर व्यवस्था से परेशान है। बहुत सी कॉलोनियों की गलियां हमेशा सीवर के पानी से लबालब रहती हैं लेकिन विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने इस समस्या को कभी गंभीरता से नहीं लिया। इसी भांति बारिश में हर वर्ष जलभराव से लोग बुरी तरह तंग हो जाते हैं। इस समस्या के निदान के लिए भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए बल्कि बड़े-बड़े वादों से हमेशा इस समस्या को ही दरकिनार कर दिया गया। सूर्य नगर के नवनिर्मित अंडरपास में जलभराव से वहां के निवासियों का जीना दूभर हो गया है और वे आंदोलन के लिए मजबूर हैं।

जैन ने कहा कि मंत्री कमल गुप्ता हिसार में विकास के बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन यहां की टूटी-फूटी और गड्ढों से युक्त सडकों पर चलते हुए वास्तविकता का एहसास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हिसार की जनता सोशल मीडिया पर विधायक के विकास का खूब मजाक उड़ा रही है। उन्होंने कहा कि हिसार के निवासी बेसहारा गोवंश के कारण त्रस्त हैं लेकिन जब कोई नागरिक इस मुद्दे पर मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से बात करता है तो वे इस समस्या को सिरे से ही खारिज कर देते हैं। सच्चाई तो यह है कि हिसार की हर कॉलोनी और क्षेत्र में बेसहारा गायों को सहज ही देखा जा सकता है। इस कारण बहुत से नागरिक हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल आपूर्ति व कूड़ा निस्तारण की पुख्ता व्यवस्था करवाने में डॉ. कमल गुप्ता नाकाम रहे हैं। यदि कोई इंसान ऐसी समस्याएं लेकर उनके पास जाता है तो उसे बुरी तरह दुत्कार दिया जाता है। इसलिए हिसार की जनता डॉ. कमल गुप्ता को बुरी तरह नकार चुकी है और इस विधानसभा चुनाव में वे अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे। उन्होंने कहा कि डॉ. कमल गुप्ता तो डम्मी नेता हैं, जिनकी न कोई विजन है और न ही समस्याओं के समाधान की इच्छाशक्ति है।

जैन ने कहा कि हिसार की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने, समस्याओं के त्वरित निदान और शहर के समुचित विकास के लिए वे विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि हिसार की जनता उनका भरपूर साथ देते हुए खुलकर समर्थन करेगी।


