हिसार की जनता का प्यार देखते हुए चुनाव लड़ूंगी ! 👇https://www.facebook.com/share/v/ie8CyW3e3GuKV2bX/?mibextid=oFDknk

हिसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार देर शाम को 67 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की थी। लिस्ट आते ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई है। गुरुवार सुबह देश की चौथी सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने भी बगावत कर दी है। भाजपा से टिकट न मिलने के बाद उन्होंने हिसार से निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। सावित्री जिंदल ने समर्थकों से कहा- मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्य नहीं हूं। मैं चुनाव न लडऩे के बारे में बोलने के लिए दिल्ली से वापस आई थी, लेकिन आपका प्यार और विश्वास देखकर मैं चुनाव लड़ूंगी। सावित्री मशहूर उद्योगपति और कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां हैं। अगर वे हिसार सीट से चुनाव मैदान में उतरती हैं तो उनका मुकाबला भाजपा के मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से होगा।

भाजपा द्वारा सावित्री जिंदल को चुनाव में टिकट न देने पर आक्रोश व्यक्त करने के लिए उनके समर्थक बड़ी संख्या में जिंदल हाउस पहुंचे और उन्हें चुनाव लडऩे का आग्रह किया। उनके हाथों में बैनर ‘‘बीबी जी आगे बढ़ो हम आपके साथ हैं’’था। इस अवसर पर सर्वश्री मुन्ना तायल, रामअवतार गोयल, जगदीश जिंदल, विपिन शर्मा, श्रीमती शकुुंतला राजलीवाला, शमीम शर्मा, राजबाला शर्मा, रमेश वत्स, घोलू गुर्जर, मनीराम, वेद रावल आदि उपस्थित थे। उनके समर्थकों ने कहा कि जब तक वे चुनाव लडऩे की हां नहीं करेंगी वे यहां से नहीं जाएंगे। सावित्री जिंदल ने समर्थकों से कहा कि मैं अपके प्यार और समर्थन के लिए कृतज्ञ हूं और हिसार की जनता जैसा चाहेगी वैसे ही मैं फैसला लूंगी। पत्रकारों से बात करते हुए सावित्री जिंदल ने कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव होगा और मैं हिसार की जनता की सेवा करना चाहती हूं। हिसार ने पहले स्वर्गीय ओपी जिंदल को भरपूर प्यार दिया और अब मुझे चुनाव लडऩे के लिए आग्रह कर रही है तो मैं उन्हें इनकार नहीं कर सकती। नवीन जिंदल आपके चुनाव में प्रचार के लिए आएंगे या नहीं, इसके उत्तर में उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी भेजेगी तो आएंगे अन्यथा जहां ड्यूटी लगेगी वहां जाएंगे। संभावित विजय के बाद क्या आप भाजपा में शामिल होंगी तो उन्होंने कहा कि यह समय बताएगा।