हिसार से BJP प्रत्याशी डॉ कमल गुप्ता ने अपना नामांकन भरने की तारीख का ऐलान किया है वह हरियाणा सरकार में सेहत मंत्री भी है। डॉ. गुप्ता 10 सितंबर को सुबह 10 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन पोस्टर से बवाल मच गया है मंत्री गुप्ता ने अपने नामांकन पोस्टर में बीजेपी से बगावत कर चुकी सावित्री जिंदल और पूर्व मेयर गौतम सरदाना का फोटो भी साथ में लगा दिया इस पोस्टर में हिसार से भाजपा का टिकट ना मिलने के कारण बागी हो चुके नेताओं की फोटो मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल के साथ लगाई है।

डॉ. कमल गुप्ता अहंकार में हैं – पूर्व मेयर गौतम सरदाना

इस पोस्टर पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मंत्री डॉ. कमल गुप्ता अहंकार में हैं और यह जल्द दूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, 10 सितंबर को मैंने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

जिंदल समर्थको ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की जमकर खिचाई की !

जिंदल हाउस की तरफ से अभी तक इस पोस्टर को लेकर आपत्ति दर्ज नहीं करवाई गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर जिंदल समर्थकों ने डॉ. कमल गुप्ता के पोस्टर पर जमकर खिंचाई की है।भाजपा से टिकट न मिलने के बाद उन्होंने हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।