हिसार। एयरपोर्ट चौक के पास शुक्रवार सुबह रोडवेज बस में टिकट चेकिंग के दौरान फ्लाइंग टीम और छात्रों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। रोडवेज फ्लाइंग टीम पर 18 साल के एक छात्र से मारपीट करने मोबाइल तोड़कर पैसे छीनने का आरोप लगाया गया है.वही फ्लाइंग टीम ने छात्र पर अन्य युवाओं को बुलाकर मारपीट करके सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया. हांसी के नंद नगर निवासी बहू तकनीकी शिक्षण संस्थान में आरएसी ट्रेड के छात्र जीत ने बताया कि उसने बस पास बनवा रखा है

जिसका शुल्क देखकर रसीद ले चुका है.अभी पास नहीं मिला वह हांसी बस स्टैंड से हिसार जाने वाली रोडवेज बस में सवार हुआ था.जब एयरपोर्ट चौक के पास पहुंचे तो फ्लाइंग टीम ने बस में टिकट चेेेक करना शुरू किया.जब उसे टिकट मांगी तो बताया कि पास बनवाने का आवेदन करके शुल्क जमा करवा दिया है उसकी रसीद भी दिखाई लेकिन टीम के लोग नहीं माने.बताया जा रहा है की फ्लाइंग टीम ने उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की जिस दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़ा. इस दौरान रोडवेज फ्लाइंग टीम से एसआई रणधीर सिंह, सतपाल सिंह, चालक सुरेश कुमार, जबकि दूसरे पक्ष में हांसी निवासी पॉलिटेक्निक का छात्र जीत घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया।

फ्लाइंग टीम के उपचाराधीन एसआई रणधीर सिंह ने बताया कि हांसी डिपो की एक बस सुबह हांसी से सिरसा के लिए रवाना हुई। एयरपोर्ट चौक के पास टिकट चेकिंग के लिए बस को रुकवाया गया। चेकिंग के दौरान टीम ने हांसी के एक युवक को बेटिकट पकड़ लिया। इसी बीच हांसी के पॉलिटेक्निक का एक छात्र बस पास की रसीद लिए था। उक्त छात्र ने हंगामा कर बेटिकट पकड़े युवक को साथियों की मदद से छुड़वाकर भगा दिया। फिर छात्र और उसके 8-10 साथियों ने लात-घूंसों से हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने बस को आग लगाने का प्रयास किया।वहीं, घायल छात्र और उसके साथ अस्पताल आए लोगों का कहना है कि फ्लाइंग टीम के सदस्यों ने दबंगई दिखाई। छात्र के पास बस पास की रसीद थी। फिर भी टीम के सदस्यों ने उसे बस से उतारकर पीटा। वहीं रोडवेज कर्मचारी ने आरोप को झूठा बताया है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है।

✍️ : हिसार पेट्रोल पंप पर थार गाड़ी के शीशे तोड़े-हॉर्न बजाने पर विवाद !

हिसार,गंगवा गांव के पास पेट्रोल पंप पर गाड़ी का हॉर्न बजा कर गाड़ी हटाने को कहने पर विवाद हो गया.कुछ युवकों ने हमला कर थार गाड़ी के शीशे तोड़े व सवार दोस्तों को घायल कर दिया। सतीश ने बताया कि वह सेक्टर-15 में किराये के मकान में रहता है। 4 सितंबर को रात करीब 11:45 बजे में दोस्त ललित, अशोक, कमल व सोनू के साथ गांव से थार गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए गंगवा के पास पंप पर रुका। वहां पहले से खड़ी एक गाड़ी वाले पेट्रोल पंप कर्मचारियों से बहस कर रहे थे। सतीश ने गाड़ी हटाने के लिए हॉर्न बजाया तो युवकों ने गाली दी और धक्का-मुक्की पर उतर आए। वे आपस में एक-दूसरे का नाम मोहित, चिराग, विजय व साहिल पुकार रहे थे।

कहासुनी बढ़ने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि फोन कर अपने साथियों को बुला दिया। यह देख उसके दोस्त ललित ने गाड़ी भगा ली, लेकिन आरोपी चिराग ने डंडे से थार का शीशा तोड़ दिया। ऐसे में उनकी गाड़ी दीवार से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं चिराग के साथियों ने उसके तीन दोस्तों को डंडों, गमले से हमला कर घायल कर दिया। अशोक, कमल व सोनू को अस्पताल में दाखिल कराया।आजाद नगर थाना पुलिस ने भिवानी के गांव चहड़ के सतीश की शिकायत पर 4 नामजद और 10-15 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।

✍️ : रणबीर गंगवा के कार्यक्रम से बनाई दूरी !
बरवाला से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने शुक्रवार को अग्रोहा रोड स्थित मैरिज पैलेस में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई, लेकिन टिकट के दावेदारों और उनके समर्थक कार्यकर्ताओं ने दूरी बनाए रखी। टिकट के दावेदार रहे पूर्व विधायक वेद नारंग, पूर्व चेयरमैन रणधीर धीरू, भाजपा प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेंद्र बैठक में नहीं आए। नगर पालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला सहित कई पार्षदों ने भी कार्यक्रम दूरी बनाए रखी। गंगवा का साथ देने के लिए भाजपा महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौर, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास गोयल पहुंचे। भाजपा जिला सचिव से इस्तीफा देकर महंत दर्शन गिरी भी भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं।

हैडलाइंस हरियाणा, शनिवार, 7/9/2024

✍️ : कलानौर / कलानौर में भी”भाजपा उम्मीदवार का विरोध:दावेदार बोले- टिकट बंटवारे में गलती, जातिगत समीकरण नहीं देखा, बदला जाए कैंडिडेट”

✍️ : करनाल / फिल्मी स्टाइल में दोनों हाथों में पिस्टल लेकर किए हवाई फायर, करनाल में फैली दहशत; घटना CCTV में कैद

✍️ : चण्डीगढ़ / “हरियाणा चुनाव से अखिलेश यादव का किनारा:बोले- इसी जरूरत सीट की नहीं, जीत की है; कांग्रेस ने एक सीट की थी ऑफर”

✍️ : कैथल / “कैथल पहुंचे पंजाब सीएम भगवंत मान:विप​क्षियों पर किया कटाक्ष, बोले-इन्होंने रिश्तेदारों के अलावा जनता के बारे में नहीं सोचा”

✍️ : “अटेली / आरती राव की राह आसान नहीं:बाहरी प्रत्याशी से नाराज हुए BJP नेता-वर्कर; राव इंद्रजीत की साख दांव पर”

✍️ : “पंचकूला / मैन होल में गिरा 3 साल का बच्चा, पानी में बहा, ढूंढने में जुटे लोग, मां के साथ सड़क पार कर रहा था”

✍️ : चण्डीगढ़ / जैसे खेल के लिए काम किया वैसे ही जनता के लिए करेंगे’, कांग्रेस ज्वाइन करने पर बोलीं विनेश फोगाट

✍️ : चण्डीगढ़ / “हरियाणा में AAP-कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं:50 सीटों पर अकेले लड़ेगी AAP”

✍️ : दिल्ली / कांग्रेस CEC की बैठक खत्म, 71 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय… देर रात तक आ सकती है टिकट की पहली लिस्ट

✍️ : जींद / रेप केस”मामले में फसे नरवाना के पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को लेकर बड़ी अपडेट, पुलिस द्वार गठित की गई एसआईटी टीम ने रामनिवास सुरजाखेड़ा को क्लीन चिट दे दी है।

✍️ : सिरसा / “हरियाणा चुनाव में एकजुट हो सकता है देवीलाल परिवार:​​​​​​​दिग्विजय बोले- ओपी चौटाला चुनाव लड़ें तो नामांकन वापस लूंगा”

✍️ : उकलाना / “टिकट से पहले हरियाणा कांग्रेस में घमासान:बरवाला से रामनिवास को कांग्रेस प्रत्याशी ना बनाने की मांग, हरियाणा प्रभारी की गाड़ी को घेरा”

✍️ : यमुनानगर / “टिकट कटने से नाराज कर्ण देव कंबोज की CM सैनी को ‘राम-राम’! हाथ मिलाने से किया इनकार,”

देश विदेश के मुख्य समाचार

🔸’Article 370 बन गया इतिहास, अब कभी वापस नहीं आएगा’, Manifesto जारी करते हुए बोले गृह मंत्री Amit Shah

🔸भारत ने किया परमाणु मिसाइल Agni-4 का सफल परीक्षण, इससे डरते गे चीन-PAK

🔸इजराइली सैनिकों ने पश्चिमी तट पर प्रदर्शन कर रही अमेरिकी महिला को मारी गोली, मौत

🔸मणिपुर के पूर्व CM के घर पर रॉकेट हमला, बुजुर्ग शख्स की मौत, पांच अन्य घायल

🔸चीन में ‘यागी’ तूफान की दस्तक, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा; ‘रेड अलर्ट’ जारी

🔸दो बार गलती कर दी, अब RJD के साथ नहीं जाएंगे; कयासों के बीच नीतीश कुमार

🔸​साक्षी मलिक की विनेश फोगाट को नसीहत- हमें त्याग करना चाहिए, ऑफर तो मुझे भी मिले

🔸Plane में बम है…,मैसेज मिलते ही मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा फ्लाइट की तुर्की में कराई इमरजेंसी लैंडिंग

🔸ममता सरकार के ‘अपराजिता बिल’ पर फंसा पेच, राज्यपाल ने राष्ट्रपति के पास भेजा

🔸हरियाणा में कांग्रेस की दो लिस्टें जारी, 32 नाम:विनेश फोगाट जुलाना से लड़ेंगी, हुड्‌डा समेत सभी 28 विधायकों को दोबारा टिकट दी

🔸कोलकाता रेप-मर्डर केस, गैंगरेप के सबूत नहीं मिले:संजय ने अकेले वारदात को अंजाम दिया, CBI की जांच लगभग पूरी, चार्जशीट फाइल होगी

🔸पश्चिम एशिया में संघर्ष के कारण व्यापार प्रवाह में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है; जोखिम कम करने की आवश्यकता: जयशंकर

🔸​​​​​​​यूपीः हाथरस में आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और वैन के बीच टक्कर में 15 लोगों की मौत, 13 घायल; राष्ट्रपति, पीएम ने जताया शोक

🔸राजस्थान में IAS के बाद अब 386 RAS अफसरों का हुआ तबादला

🔸​​देश के कई राज्‍यों में मॉनसून मेहरबान, आज राजस्‍थान और गुजरात में बहुत भारी बारिश का अनुमान

🔸घर की एक महिला को सालाना 18 हजार, जम्मू-श्रीनगर में मेट्रो ट्रेन… BJP के ‘संकल्प पत्र’ की बड़ी बातें

🔹Paris Paralympics 2024, Day 9 Live: भारत के खाते में आया छठा गोल्‍ड मेडल, प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में दिलाया सोना