• ▶कटला रामलीला की ध्वजा यात्रा में उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु, जय श्रीराम व जय हनुमान के उदघोष से गुंजायमान हुआ शहर
  • ▶ध्वजा पूजन व यात्रा के बाद पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में आयोजित किया ध्वजारोहण समारोह
  • ▶श्री रामलीला कमेटी कटला का ध्वज स्थापना समारोह धूमधाम से आयोजित
  • ▶पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में कटला रामलीला के लिए स्थापित किया मारुति नंदन का ध्वज

हिसार : श्रीराम की लीलाओं को जन-जन तक पहुंचाने लिए दशकों से कार्यरत श्री रामलीला कमेटी कटला द्वारा मारुति नंदन श्री हनुमान जी का ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। पुराने कटला रामलीला मैदान में स्थित जय सियाराम मंदिर में पंडित सत्यवान शास्त्री ने पूरे विधि-विधान से धर्म ध्वजा का पूजन करवाया। इस दौरान प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्र गुप्ता सपरिवार यजमान के रूप में उपस्थित रहे।
धर्म ध्वजा पूजन के उपरांत मारुति नंदन की ध्वजा यात्रा कटला मैदान से हिसार के विभिन्न बाजारों खजांचियान बाजार, गांधी चौक, आर्य बाजार, राजगुरु मार्केट व नागोरी गेट चौक से होते हुए पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान पहुंची। बाजारों में जगह-जगह ध्वज यात्रा का स्वागत किया गया और श्रद्धालुओं ने फूल वर्षा करके हौसला बढ़ाया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम व जय मारुति नंदन के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान कर दिया। इस अवसर पर गणेश जी व वीर हनुमान जी की झांकी भी निकाली गई। पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में पूरे विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ डॉ. सुरेंद्र गुप्ता ने मारुति नंदन श्री हनुमान जी के ध्वज की स्थापना की।
कटला रामलीला के प्रधान सुरेंद्र लाहौरिया, महामंत्री राजेश बंसल व कोषाध्यक्ष रमेश कुमार लोहिया ने संयुक्त रूप से बताया कि ध्वजा पूजन, ध्वज यात्रा एवं ध्वज स्थापना समारोह के दौरान श्रद्धालुओं में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। उन्होंने कहा कि ध्वज स्थापना के साथ ही रामलीला के कार्यों में और तेजी आ जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राजेंद्र बंसल (नेताजी), रामनिवास गर्ग, राधेश्याम अग्रवाल, मंजुल गोयल, मनोज बुड़ाकिया, अंजनी कंसल, नंदकिशोर चाय पत्ती वाले, पूर्व प्रधान वीरभान बंसल, पूर्व प्रधान विनोद गुप्ता, बजरंग सिंगल, विराट अग्रवाल, अंजनी कोहलीवाले, अनिल महाजन, डॉ. सुभाष शर्मा, सोहनलाल सिंगला, जनक गुप्ता, मोहित बंसल, राजेश शर्मा, पितरुमल गोयल, सनत बिंदल, महावीर अग्रवाल, सज्जन गुप्ता, विनोद घड़ीवाले, वीरेंद्र लाहौरिया, सतीश बंसल, अनूप बिंदल, संजीव जिंदल, प्रेम कश्यप, ललित जैन, भारत भूषण अग्रवाल, चंद्रभान सोनी, राहुल अग्रवाल, अनुज शर्मा, सुशील गोयल प्लाईवाले, राजकुमार जैन, दीपक महिपाल व पंकज गर्ग सहित श्री रामलीला कमेटी कटला के सभी कॉलेजियम हेड, सदस्यगण व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कटला रामलीला दशकों से श्रीराम के आदर्शों से करवा रही परिचय
कटला रामलीला के ध्वजारोहण समारोह के अवसर पर मुख्यातिथि सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि कटला रामलीला दशकों से अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा से निर्वहन करते हुए लोगों को भगवान श्रीराम के आदर्शों से परिचित करवा रही है। उन्होंने कहा कि हमें भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करते हुए उन्हें जीवन में अपनाना चाहिए। प्रधान सुरेंद्र लाहौरिया ने बताया कि वर्ष 1897 से कटला रामलीला का अनवरत मंचन हो रहा है। किसी समय रामलीला लालटेन की रोशनी में होती थी लेकिन समय बदला और इंसान ने तरक्की की, अब रामलीला आधुनिक रंग-बिरंगी लाइट्स के साथ होती है। उन्होंने कहा कि इतने दशकों में समाज का माहौल बदल गया है लेकिन आज भी उसी तरह पूरी सात्विकता व धर्म परायणता के साथ कटला रामलीला का मंचन किया जाता है।

2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक होगा कटला रामलीला का मंचन
प्रधान सुरेंद्र लाहौरिया ने बताया कि 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से प्रभु इच्छा तक महाराजा अग्रसेन भवन के सामने स्थित रामलीला ग्राउंड में वृंदावन के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ. स्वामी देवकीनंदन जी महाराज के निर्देशन में कटला रामलीला का मंचन किया जाएगा। इसी मैदान में 12 अक्टूबर को 127वां विजय दशमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव में भव्य आतिशबाजी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।