हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट वायरल हुई है। इस लिस्ट में 30 उम्मीदवारों के नाम हैं। जिसमें हिसार से बजरंग दास गर्ग, बरवाला से रामनिवास घोड़ेला और नलवा से संपत सिंह को प्रत्याशी दिखाया गया है. कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि पार्टी की अब तक 2 लिस्ट ही जारी हुई हैं, जिसमें 32 उम्मीदवारों के नाम हैं। तीसरी लिस्ट आने में अभी टाइम है इससे पहले शनिवार को एक लिस्ट सामने आई थी। जिसमें जगाधरी विधानसभा सीट से चौधरी अकराम खान को उम्मीदवार बनाया गया था। हालांकि कांग्रेस ने इसे फेक बताया।
कांग्रेस ने 6 सितंबर (शुक्रवार) को रात करीब 10 बजे 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसके कुछ देर बाद ही दूसरी लिस्ट जारी हुई, उसमें सिर्फ एक नाम था। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा समेत सभी 28 विधायकों को दोबारा टिकट दिया है उसके बाद से अब तक कोई तीसरी लिस्ट जारी नहीं की गई है
