हिसार,पूर्व भाजपा नेता एवं आजाद उम्मीदवार तरुण जैन के टैक्सी स्टैंड पर लगे बोर्ड फाड़ने में हटाने का आरोप लगाया है जैन के समर्थक पी एल ए चौकी पहुंचे जहां प्रशासनिक टीम के साथ उनकी बहस हुई टीम सदस्य ने कहा कि हमारे पास आचार संहिता का उल्लंघन करने संबंधित शिकायत आएगी तो एक्शन लिया जाएगा तरुण जैन के समर्थक ने कहा जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है रविवार और फिर सोमवार को बोर्ड फटने वह हटाने का काम किया गया जबकि वह छांव देने के लिए लगा रखे थे पुलिस जांच कर रही है

