हिसार,मंगलवार शाम को पंजाबी धर्मशाला में निवर्तमान मेयर गौतम सरदाना ने समर्थकों की बैठक बुलाई।विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज गौतम सरदाना ने चुनाव लड़ने बारे में समर्थकों से राय मांगी तो समर्थकों ने कहा कि उन्हें हर हाल में चुनाव लड़ना चाहिए। इस पर गौतम सरदाना ने सुबह तक का समय मांगा।
बता दें कि गौतम सरदाना को उम्मीद थी कि इस बार भाजपा उन्हें हिसार सीट से विधानसभा का टिकट देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पार्टी ने लगातार तीसरी बार भी डॉ. कमल गुप्ता विश्वास जताते हुए उन्हें ही टिकट थमाया। इस बात को लेकर गौतम सरदाना काफी नाराज चल रहे थे। यही नहीं उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह घोषणा भी कर दी कि वह चुनाव में डॉ. कमल गुप्ता के लिए वोट नहीं मांगेंगे। साथ ही उन्होंने चुनाव लड़ने बारे में जल्द ही कोई फैसला लेने की बात भी कही थी। इसी को लेकर मंगलवार शाम को उन्होंने पंजाबी धर्मशाला में समर्थकों के साथ बैठक की।