जनता के प्यार को सूद सहित लौटाऊंगा : वीरेंद्र…. सुनिए क्या कहा नैना चौटाला ने वीरेंद्र चौधरी के बारे में और देखिए नामांकन का काफिला इस लिंक पर👇..https://www.facebook.com/share/v/k4mRC7cuHd7NSQCJ/?mibextid=oFDknk

नलवा विधानसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। आजाद नगर स्थित मनवार बैंक्वेट हॉल से बड़े जुलूस के साथ ऊंट पर बैठकर लघुसचिवालय पहुंचे चौधरी ने नामांकन से पहले ही विरोधियों के हौंसले फाख्ता कर दिए। ऊंट पर सवार वीरेंद्र चौधरी का विभिन्न स्थानों पर गर्मजोशी व फूलों की वर्षा से स्वागत किया। भारी भीड़ से गदगद वीरेंद्र चौधरी भाव विभोर नजर आए और क्षेत्रवासियों से मिले प्यार को सूद सहित लौटाने का वादा किया।

इसके साथ ही वीरेंद्र चौधरी ने अपने चुनावी कार्यालय का हवन यज्ञ के साथ विधिवत रूप से शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जजपा नेत्री नैना चौटाला ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र चौधरी जैसे समाजसेवी युवाओं को अगर क्षेत्र की जनता विधानसभा भेजने का काम करेगी, तो वे न केवल क्षेत्र की जनता के मुद्दों को प्राथमिकता के साथ हल कराएंगे। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र चौधरी एक पढ़े-लिखे व सुलझे हुए युवा हैं और उन्हें क्षेत्र के मुद्दों की पूरी जानकारी है। नैना चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी ताऊ देवीलाल की विचारधारा को लेकर चलने वाली पार्टी है और उन्हें पूरा विश्वास है कि लोग ताऊ देवीलाल को आदर्श मानने वाले जजपा प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी को आशीर्वाद देकर भारी बहुमत के साथ विधानसभा भेजेगी।

इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र लितानी, नलवा हलका चुनाव प्रभारी कर्नल सुखविंद्र राठी, महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्यान, जिला प्रभारी मास्टर ताराचंद, जिला अध्यक्ष अमित बूरा, डॉ अजीत ओडीएम, नलवा हलका अध्यक्ष राजेश झाझरिया, सुनील मूंड, सत्यवान कुहाड़,