हिसार। कांग्रेस ने बुधवार देर रात प्रत्याशियों का एलान किया. कांग्रेस के प्रत्याशियों को लेकर अटकलो का बाजार पूरे तरह से चरम पर था सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के व्यंग कर रहे थे इसी बीच देर रात 11:30 बजे घोषित हिसार जिले की 5 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने देश की सबसे धनी महिला एवं पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल को टिकट नहीं दिया। हालांकि रात 9:30 बजे तक 90 प्रतिशत सावित्री जिंदल को टिकट मिलने की अफवाह थी पर कांग्रेस ने हिसार शहर में पुराने प्रत्याशी रामनिवास राड़ा को दूसरी बार हिसार से उम्मीदवार बनाया है।

इसके अलावा बरवाला से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला पर भरोसा जताया है। आदमपुर से नए चेहरे रिटायर्ड आईएएस चंद्रप्रकाश, नलवा से नए चेहरे अनिल मान, हांसी से राहुल मक्कड़ को प्रत्याशी बनाया है। हिसार जिले की नारनौंद व उकलाना सीट को लेकर देर रात तक फैसला नहीं हो सका। नामांकन की वीरवार को आखिरी तारीख है। इस चुनाव के लिए 5 अक्तूबर को वोटिंग होगी। 8 अक्तूबर को परिणाम आएगा।
जिले की 7 सीट में से 5 प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। इसमें चार प्रत्याशी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थकों को मिली है। हिसार शहर की टिकट सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा के समर्थक को मिली है।

नारनौंद व उकलाना में कुमारी सैलजा अपने समर्थकों के लिए अड़ी हुई हैं। इसके चलते इन सीट को लेकर फैसला आखिरी दिन तक अटका हुआ है। पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल के चुनाव लड़ने को लेकर अब सस्पेंस बना हुआ है। वह कांग्रेस के टिकट का इंतजार कर रही थीं, लेकिन उनको टिकट नहीं दिया गया। अब अगर चुनाव लड़ेंगी तो निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरेंगी। वहीं, हिसार शहर से निवर्तमान मेयर गौतम सरदाना ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। हिसार सीट से भाजपा के बागी तरुण जैन, अमित ग्रोवर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में कूद चुके हैं।

लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा आप भी पढ़े और हंसे

▶सूत्रों के अनुसार
कांग्रेस टिकट नहीं ,डाक कांवड़ देगी जो भाग कर एसडीएम ऑफिस में चढ़ानी है 😝😝😝

▶कल सभी सचिवालयों पर सुबह दस बजे कांग्रेसी आवेदकों का लक्की ड्रा किया जाएगा और विजेता का एट द स्पॉट नामांकन भरा दिया जाएगा 😅

▶दोस्तों इतना इंतजार या तो करवा चौथ पर महिलाएं चांद का करती है या हम लोग कांग्रेस की टिकटों का कर रहे हैं…😂

▶बिग ब्रेकिंग न्यूज कांग्रेस ने
दिया बड़ा बयान टिकट सबके बीच फेंकी जाएगी जिसके हाथ लगेगी वह उठा ले और अपना नामांकन भर दें 😄😄😄😜😜

▶11 बजे के बाद इंटरनेट बंद हो जायेगा हरियाणा में

टिकटों की घोषणा को देखते हुए बड़ा फैसला लिया
😂😂😂