कहा-जिन्दल परिवार ने सदा हिसार की सेवा की है

नामांकन दाखिल करते हुए सावित्री जिंदल। 

हिसार, 12 सितम्बर :  गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी व कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद भारत की चौथी सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने हिसार विधानसभा सीट से आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करवा दिया।

नामांकन दाखिल करने के बाद श्रीमती सावित्री जिन्दल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा – ‘मैंने हिसार के विकास और परिवर्तन के लिए हिसार की सेवा करने का संकल्प लिया है। हिसार की जनता ही मेरा परिवार है और इस परिवार के साथ मेरा नाता बाऊजी श्री ओम प्रकाश जिंदल ने जोड़ा था। जिन्दल परिवार ने सदा हिसार की सेवा की है, मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने और उनके विश्वास को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से समर्पित हूं।’

हरियाणा की पूर्व शहरी स्थानीय निकाय विकास मंत्री और हिसार की कद्दावर नेता श्रीमती सावित्री जिंदल ने आज विशाल जनसमूह के साथ हिसार सचिवालय में विधानसभा चुनाव के लिए आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। 12 सितंबर की सुबह सुबह हजारों लोग के साथ ढ़ोल नगाड़ों की नाच पर श्रीमती सावित्री जिन्दल के निवास पर पहुंची और उनसे चुनाव लडऩे के लिए आग्रह करने लगी। इसके पहले भी 5 सितंबर को सावित्री जिन्दल को हिसार शहर की जनता गणमान्य लोगों ने चुनाव लडक़र एक बार फिर प्रदेश और हिसार की सेवा करने का आग्रह किया था।