भाजपा प्रत्याशी रणधीर पनिहार के समर्थन में चौ. कुलदीप बिश्नोई ने किया जनसभा को संबोधित

नलवा में आयोजित जनसभा में उपस्थित कुलदीप बिश्नोई व रणधीर पनिहार।

हिसार,थम रणधीर नै जिता दियो समझ लेना कि मैं ही जीत गया हूं। यह बात पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने गुरुवार को नलवा हलके के एक गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। जनसभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर व नलवा हलके मिलते-जुलते हैं और हमारा आपस में पारिवारिक नाता है। अब ये नाता निभाने का सही वक्त आ गया है। आप लोग अपना भरपूर आशीर्वाद देकर रणधीर पनिहार विधानसभा में भेजकर नलवा हलके के विकास में अपनी भागीदार दें। आज नलवा हलके से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रणधीर पनिहार ने चौ. कुलदीप बिश्नोई के साथ हलके के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा किया। उन्होंने गांव कैमरी, मंगाली झारा, मंगाली जाटान, कालवास, चारनौंद, पम्प हाऊस, हरिकोट, मंगाली आकलान, मंगाली सुरतिया, रावतखेड़ा, तलवंडी रुक्का, गांधीनगर, मंगाली मोहब्बत, सिघंरान, पायल, तलवंडी बादशाहपुर आदि गांवों का दौरा कर लोगों से वोट की अपील की।

रणधीर पनिहार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नलवा हलके से चौ. भजनलाल के परिवार का पुराना नाता रहा है। उन्होंने विशेष तौर पर चौ. कुलदीप बिश्नोई का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने हर कदम पर उनक साथ दिया है और अब नामांकन में तथा वे स्वयं उपस्थित रहकर उनके प्रचार में शामिल हो रहे हैं। उनके आशीर्वाद और आप लोगों के साथ से हम सभी नलवा विधानसभा की सीट को पार्टी के खाते में डालने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार लाने के लिए आप सभी कमर कस लें। वे खुद किसान के बेटे हैं और किसानों की समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उनकी प्राथमिकता हलके के किसानों की सभी समस्याओं का हल करवाने की रहेगी। किसानों के हर हक के लिए वे मजबूती से अब भी खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में पर्याप्त बिजली, पानी, खेल, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं बढ़ाकर नलवा हलके के जन-जन तक पहुंचाकर नलवा हलके में विकास की नई बयार बहाएंगे।