हिसार के गांव सातरोड खास में वीरवार सुबह करीब 8 बजे मकान की छत से गुजर रही बिजली लाइन से करंट लगने से 20 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मृतक आकाश जीजेयू में बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र था।
सातरोड गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ले में बिजली लाइनें काफी नीचे से गुजर रही है। इस बारे में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों से कई बार मिलकर बिजली की लाइनों को ऊंची करने या हटाने की मांग कर चुके हैं। परिजनों ने बताया कि आकाश सुबह छत पर था। तभी उसे वहां से गुजर रही बिजली की लाइन ने चपेट में ले लिया। उसके अचेत होने का पता चलने पर पड़ोसी उपचार के लिए मॉडल टाउन स्थित एक निजी अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने बिजली निगम के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। सदर थाना पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

▶4 साल की बच्ची से पड़ोसी ने की छेड़छाड़ केस दर्ज
हिसार शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली चार साल की बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने छेड़छाड़ की। इस संबंध में बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 9 सितंबर की सुबह बेटी को पड़ोस में रहने वाली युवती के पास छोड़कर गई थी। दोपहर को घर आई तो बेटी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले युवक ने छेड़छाड़ की। शाम को युवक घर आया और बोला कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।





