हिसार सिटी थाना रोड पर ई बाइक के नाम से दुकान पर शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे अचानक जोरदार धमाके के साथ बैटरी फट गई। इससे दुकान में दम घोंटू काला धुआं फैल गया। स्कूटी की किस्त भरने के लिए बैठे मां और बेटा अंदर फंस गए। सांस लेने में तकलीफ होने पर आसपास के दुकानदार मदद के लिए आए। उन्हें बाहर निकालकर निजी वाहन से उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया।ब्लास्ट के समय दुकानदार भी नजदीक खड़ा था, जोकि काफी घबरा गया। हिसार ई-बाइक नामक दुकान है जिसका संचालक तसबीर सिंह है।

12 क्वार्टर स्थित शिव नगर वासी शकुंतला अपने बेटे रमन के साथ ई-स्कूटी की किस्त जमा करने आई थी। वे दोनों दुकान के अंदर बैठे हुए थे। गेट पर स्कूटी की बैटरी चार्ज पर लगा रखी थी जिसके फटने पर जोरदार धमाका हुआ। अंदर काला धु आं फैलने से मां, बेटा सहित दुकानदार की हालत बिगड़ गई थी। मिस्त्री, दुकानदारों व राहगीरों ने दौड़कर उन्हें बाहर निकाला था। शकुंतला ने बताया कि बैटरी के बिल्कुल पास कुर्सी पर बैठे हुए थे। तभी वह फट गई थी। इससे काला धुआं फैलने पर सांस नहीं ले पाने से हालत बिगड़ गई





