चौधरी कुलदीप बिश्नोई के आने से हमारी ताकत बड़ी है

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रणधीर पनिहार ने कहा कि मेरी ताकत और मजबूती आप लोग हैं। मतदान की तारीख 5 अक्टूबर में अब तीन सप्ताह ही बाकी हैं इसलिए आप लोग अपनी कमर कस लें और हलके के हर क्षेत्र में घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। इस अवसर पर पनिहार ने कहा चौ. कुलदीप बिश्नोई के आने से हमारी ताकत बड़ी है और सभी समीकरण हमारे पक्ष में है

पनिहार ने कहा भाजपा की नलवा हलके में हम सबसे मजबूत स्थिति हैं और आप लोगों की मेहनत व जनता के आशीर्वाद से हम यह चुनावी जंग जरूर जीतेंगे। आप 5 अक्टूबर तक चैन से न बैठें और अपनी पूरी ताकत ले चुनाव लड़ें। यह बात भाजपा उम्मीदवार रणधीर पनिहार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। सबसे पहले उन्होंने अपने गांव पनिहार में कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग ली। इसके बाद उन्होंने स्याहड़वा गांव के श्री श्याम बाबा मंदिर में मत्था टेकने के उपरांत वहां हवन-यज्ञ के साथ अपने चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। तदोपरांत उन्होंने अपने फार्म हाउस पर कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग ली। मीटिंग में भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

युवाओं का साथ और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते रणधीर पनिहार