
10 साल से मूलभूत सुविधाओं को तरस रही हिसार की जनता इस चुनाव में वर्तमान विधायक के साथ हिसाब चुकता करेगी और अपने वोट की ताकत से भाजपा का तख्ता पलटने का काम करेगी.यह बात हिसार विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार रामनिवास राडा ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसभा के दौरान कही राडा ने कहा विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता न तो हवाई जहाज उड़ा सके और ना ही हिसार को इंदौर बना सके बल्कि हिसार की हालत को उन्होंने बद से बदतर बना दिया जिसकी कहानी शहर के हालात बयां कर रहे हैं इन 10 सालों में विधायक ने शहर को दशकों पीछे लाकर छोड़ दिया है सड़कों पर बेसहारा पशु की भरमार, पूरे शहर में चरमाई हुई सीवरेज व्यवस्था जल के लिए तरसते लोग,बिजली के लंबे कट,प्रॉपर्टी टैक्स सहित अन्य कामों के लिए लोग चक्कर काट काट कर लोग थक चुके हैं


