▶बाऊजी ओपी जिन्दल जी के समय से ही जिन्दल हाउस के दरवाजे सबके लिए खुले
▶सबका ध्यान-सबका सम्मान हमारा सपना, हिसार की एक-एक सडक़ ठीक कराएंगे
▶सेक्टर 13 की जनता ने लड्डुओं से तौला, पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया
जिंदल को लड्डूओं से तोलते हुए समर्थक। तथा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सावित्री जिंदल।

हिसार, 14 सितम्बर : हिसार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिन्दल ने शनिवार को कहा कि हिसार परिवार के साथ न्याय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लोगों के आग्रह पर वे चुनाव मैदान में आई हैं। उन्होंने कहा कि पूरा हिसार उनका परिवार है और बाऊजी श्री ओपी जिन्दल जी के समय से ही जिन्दल हाउस के दरवाजे सबके लिए खुले हैं। हिसार की एक-एक सडक़ को ठीक कराने का वादा करते हुए उन्होंने आह्वान किया कि ‘सबका ध्यान-सबका सम्मान’ के उनके सपने को समर्थन देकर हिसार की जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाए। इस अवसर पर सेक्टर-13 के परिवारों ने उन्हें लड्डुओं से तौलकर पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया।
श्रीमती जिन्दल ने आज सेक्टर-13 में लोगों से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव में विजयी बनाने का अनुरोध करते हुए कहा कि उन्होंने हिसार परिवार की सेवा का व्रत लिया है और अंतिम सांस तक वे हिसार के हितों के लिए समर्पित रहेंगी। उन्होंने कहा कि 1991 में विधायक बनने के बाद बाऊजी श्री ओपी जिन्दल जी अपने जीवन के अंतिम क्षण तक हिसार के विकास के लिए समर्पित रहे और किसान-मजदूर, दलित-पिछड़े, व्यापारी-कर्मचारी, युवाओं-महिलाओं, सभी के हितों की लड़ाई लड़ी। उनके ही सपने पूरे करने और हिसार में खुशहाली की गंगा बहाने के लिये हरियाणा के कैबिनेट मंत्री के रूप में उन्होंने शहरी विकास और संपत्ति कर सुधार के क्षेत्र में अनेक कार्य किये। पिछले 10 साल में हिसार में सडक़, बिजली, पानी, शिक्षा, सुरक्षा समेत अनेक चुनौतियां उत्पन्न हुई हैं, जिन्हें दूर करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर जसवंत सिंह, मास्टर जयपाल शर्मा, राजेश स्वामी, महेंद्र सिंह, कृष्ण लाल सतपाल पानू, जितेन्द्र श्योरान, रतन आर्य, धरम सिंह लाम्बा, साधुराम बंसल, अनिल कुमार, मदन इंदौरा, रमेश कुमार बसेर, रोहताश मनोरिया, जगदीश गर्ग और हिसार परिवार के गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
